इंदौर – हावड़ा – इंदौर व बांद्रा – बरौनी – बांद्रा स्पेशल ट्रेनों का संचालन

  
Last Updated:  April 27, 2024 " 02:22 pm"

इंदौर : ग्रीष्‍मकालीन छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में उमड़ रही भीड़ को समायोजित करने के लिए रतलाम मंडल से होकर स्‍पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में इंदौर से हावड़ा एवं एवं बान्‍द्रा टर्मिनस से बरौनी के मध्‍य दोनों दिशाओं में स्‍पेशल ट्रेन के एक-एक फेरों का परिचालन किया जाएगा।

गाड़ी संख्‍या 09335/09336 इंदौर हावड़ा इंदौर स्‍पेशल:-

गाड़ी संख्‍या 09335 इंदौर हावड़ा स्‍पेशल 26 अप्रैल, 2024 शुक्रवार को इंदौर से 22.30 बजे रवाना हुई, जो रतलाम मंडल के देवास, उज्‍जैन, शुजालपुर होते हुए रविवार, 28अप्रैल को सुबह 06.00 बजे हावड़ा पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 09336 हावड़ा इंदौर स्‍पेशल 28 अप्रैल, 2024 रविवार को सुबह 10.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के शुजालपुर, उज्‍जैन, देवास होते हुए सोमवार को 19.30 बजे इंदौर पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में देवास, उज्‍जैन, शुजालपुर, संतहिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, वीरांगना लक्ष्‍मीबाई झांसी, प्रयागराज, बनारस, पं. दीनदयाल उपाध्‍याय जं., सासाराम, डेहरी ओनसोन, गया, कोडरमा, पारसनाथ, गोमो, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर एवं बर्द्धमान स्‍टेशनों पर ठहराव रहेगा। इस ट्रेन में स्‍लीपर एवं सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।

गाड़ी संख्‍या 09043/09044 बान्‍द्रा टर्मिनस बरौनी बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल:-

गाड़ी संख्‍या 09043 बान्‍द्रा टर्मिनस बरौनी स्‍पेशल 26 अप्रैल, 2024 शुक्रवार को बान्‍द्रा – टर्मिनस से 23.00 बजे रवाना हुई, जो रतलाम मंडल के रतलाम एवं नागदा होते हुए रविवार को 23.30 बजे बरौनी पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 09044 बरौनी बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल 29 अप्रैल, 2024 सोमवार को बरौनी से 10.20 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा, रतलाम, होते हुए बुधवार को 07.05 बजे बान्‍द्रा टर्मिनस पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली,  बोइसर, वापी, वलसाड, उधना, सूरत, सायण, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास कोच होंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *