इन्दौर : एमआरएफ मोग्रिप एफएसएससीआई नेशनल टू-व्हीलर रैली चैम्पियनशिप का पहला चरण एमआरएफ टू व्हीलर रैली ऑफ इंदौर दिनांक 1 एएमआरएफ टू व्हीलर रैली का आयोजन चार मई को इंदौर में किया जा रहा है।
इस प्रतिष्ठित आयोजन का संचालन मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड (एमपीटीबी) के सहयोग से मध्य भारत मोटर स्पोर्टस, इंदौर द्वारा किया जा रहा है। इस आयोजन के केन्यू पार्टनर एनएटीआरएएक्स हैं, जबकि रैली के प्रमोटर गॉडस्पीड रेसिंग एवं एडब्ल्यू 9इवाइस, पुणे है।
रैली ऑफ इन्दौर न केवल इस वर्ष के मोटर स्पोर्ट्स कैलेंडर का प्रथम कार्यक्रम है, बल्कि यह राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने वाले राइडर्स के लिए अपनी क्षमताओं को सिद्ध करने का एक स्वर्णिम अवसर भी है। इस रैली में टीवीएस रेसिंग, हीरो मोटो जस्पोर्टस एवं वीएम मोटरस्पाईस जैसे प्रमुख संस्थानों की टीमों की भागीदारी सुनिश्चित है।
स्टार राइडर्स जैसे आर नटराजन (वीएम मोटर स्पोर्टस, सुहेल अहमद, सैयद आसिफ अली, पिंकेश ठाककर राजेंद्र आरई अब्दुल रहमान, इमरान पासा (टीवीएस) और राजेमा स्वामी वैपियनशिप खिताब के लिए मुकाबला करेंगे।
वहीं महिलाओं की श्रेणी में टीवीएस की ऐश्वर्या पीएम, हीरो की तनिका शानभागंद, नेहा सीसी और इशिता गुप्ता जैसी दिग्गज राइडर्स रोमांच को और भी बढ़ाएंगी।
प्रतियोगिता को अधिक समावेशी एवं विविध बनाने हेतु विभिन्न श्रेणियों को को सम्मिलित किया गया है, जैसे ग्रुप ए(500सीसी तक) बी (165cc. 210, 250cc 400cc और 500 cc तक स्कूटर श्रेणी, महिला वर्ग और एक विशेष नई श्रेणी स्टार आफ मध्यप्रदेश, प्रदेश के स्थानीय युवाओं को राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा प्रदर्षित करने का अवसर प्रदान करेगी।
आयोजकों के मुताबिक मध्यप्रदेश तीव्र गाति से देश के एडवेचर टूरिज्म एवं मोटर स्पोर्ट्स मानचित्र पर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कर रहा है। अब तक पर्यटन विभाग के सहयोग से मध्यभारत मोटर स्पोर्ट्स द्वारा हाईलैंड एक्सट्रीम के अंतर्गत चार राष्ट्रीय स्तर की रैलियों का सफल आयोजन इंदौर में किया जा चुका है। राज्य की विविध भू सस्चना, प्रशासनिक और जागरुक युवाओं की सक्रियता इसे मोटर स्पोर्ट्स के लिए आदर्श गंतव्य बनाते हैं।
म. प्र. पर्यटन बोर्ड के संयुक्त निदेशक डॉ. संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि म.प्र. अब मोटर स्पोर्टस का उभरता हुआ हब बनता जा रहा है। पर्यटन विभाग की निरंतर भागीदारी ने इस आयोजन को नई गति दी है। हमारा उद्देश्य है कि राज्य को भारत के अपणी साहसिक पर्यटन एवं मोटर स्पोर्टस केंद्र के रूप में स्थापित किया जाए।
शनिवार शाम को प्रतिभागियों की अनिवार्य ब्रीफिंग के उपरान्त सेरेमोनियल फ्लेगआँफ मार्च कार्यक्रम आयोजित होगा।
चार मई रविवार को प्रातः 7:00 बजे रैली की आधिकारिक शुरुआत होगी। विभिन्न चरणों में राइडर्स 17.5 किलोमीटर की चुनौतियां पूर्ण मार्ग पर अपने गति संतुलन और सहनशक्ति की परीक्षा देंगे। दोपहर 3.30 बजे अंतिम परिणाम घोषित किए जाएंगे। इसके बाद पुरस्कार वितरण किया जाएगा।