एसजीएसआईटीएस में मियावाकी पद्धति से लगाए जा रहे पौधे

  
Last Updated:  February 14, 2024 " 07:54 pm"

05 दिवसीय प्लांटेशन महाकुंभ के पहले दिन रोपे गए 02 हजार पौधे।

इंदौर : विद्या के साथ प्रकृति का संगम करते हुए इंजीनियरिंग संस्थान एसजीएसआईटीएस में 5 दिवसीय मियावाकी फॉरेस्ट प्लांटेशन ड्राइव का शुभारंभ संस्थान के निदेशक प्रोफेसर राकेश सक्सेना ने किया।अन्य प्रोफेसर, स्टॉफ एवं विद्यार्थी इस दौरान मौजूद रहे।

पहले दिन विभिन्न प्रजातियों के 2000 पौधे रोपे गए। इनमें कई विलुप्त प्रजातियों के पौधे भी शामिल थे। आनेवाले 04 दिनों में सोनपाटा, गरुड़ वृक्ष, कुंभी, गाबाड़ी, काला शीशम, पलाश धान कट, अनजान टेंसा, हल्दु, कुसुम, शमी आदि सहित करीब 65 प्रजाति के 8200 पौधे रोपे जाएंगे।

ड्रिप इरीगेशन पद्धति से लगाए गए पौधों को पानी देने की व्यवस्था की गई है।

बसंत पंचमी के उपलक्ष में संस्थान में कार्यरत कई शिक्षक व कर्मचारियों ने भी परिसर में पौधारोपण किया। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर सक्सेना ने विद्यार्थियों और आम जनमानस से परिसर में किए जा रहे पौधारोपण के महाकुंभ को सफल बनाने का आह्वान किया है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *