स्वर्गीय नरेंद्र सिंह चंद्रावत की स्मृति में स्वर्गीय माधव राव सिंधिया गोल्ड कप टूर्नामेंट का एसटीएफसी व कासा क्लब बड़वानी के बीच खेला गया फाइनल मुकाबला।
महू : हाई स्कूल स्टेडियम में स्वर्गीय नरेंद्र सिंह चंद्रावत की स्मृति में आयोजित स्वर्गीय माधवराव सिंधिया गोल्ड कप टूर्नामेंट का खिताब एसटीएफसी जम्मू – कश्मीर की टीम ने अपने नाम किया। फाइनल में उसने कासा फुटबॉल क्लब बड़वानी को पराजित किया।
टूर्नामेंट के संयोजक मुकेश शर्मा व सरदार मालवीय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर जिला फुटबाल संघ के तत्वावधान में सिंधिया फैंस क्लब द्वारा आयोजित अखिल भारतीय स्व.माधवराव सिंधिया गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। एस.टी.एफ सी जम्मू कश्मीर और कासा फुटबॉल क्लब बड़वानी दोनों ही टीमों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। अंत में
एस.टी.एफ सी जम्मू कश्मीर मैदानी गोल कर 1-0 से मुकाबला जीत कर खिताब अपने नाम किया। विजयी गोल टीम की ओर से आबिद खान ने मारा। फाइनल मुकाबले में विजेता टीम को नगद 51000/- व ट्रॉफी दी गई, वहीं उपविजेता टीम को 31000/- व ट्रॉफी दी गई। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तुलसीराम सिलावट (जल एवं संसाधन मंत्री मप्र), ओमप्रकाश प्रसवड़िया (पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष), नितिन अग्रवाल(डायरेक्टर पर्थ इंडिया), शैलेश गिरजे, सुभाष मोहदय (विधानसभा प्रभारी) ने किया। अतिथियों का स्वागत स्पर्धा संयोजक मुकेश शर्मा,अध्यक्ष अभिषेक तिवारी, उपाध्यक्ष सरदार मालवीय,स्पर्धा सचिव लोकेन्द्र वर्मा, सुभाष पाटीदार, अर्पित शर्मा, गोपी पटेल, आकाश पाल, विशाल शर्मा, सुरेश चौहान व संजय जायसवाल ने किया। कार्यक्रम का संचालन महेश यादव द्वारा किया गया। स्पर्धा के मैच कमिश्नर मो.तौसीफ खान थे। मुख्य रेफ़री की भूमिका में विनोद शर्मा,दीपक फुलपगारे,पुनीत निर्वाण,मो अज़हर खान,विकास वरबड़े व शिवम नंदराज रहे।