ऑनलाइन कपड़ों की मार्केटिंग की डीलरशिप देने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

  
Last Updated:  January 30, 2022 " 05:43 pm"

इंदौर : आँनलाइन कपड़ों की दुकान की डीलरशीप देने के नाम पर लोगो से ठगी करने वाला आरोपी, क्राइम ब्रांच और थाना खजराना की संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा गया। आरोपी ने प्राइम स्टोर ऑनलाइन मार्केटिंग में डिलीवरी देने हेतु वाराणसी (उत्तरप्रदेश) में डीलरशीप दिलवाने के नाम पर आवेदक से अपनी कंपनी के खाते में आँनलाइन 25 हजार रुपए जमा करवाए थे।

ये था पूरा मामला।

पुलिस की फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल टीम द्वारा आवेदक विनय प्रताप सिंह निवासी वाराणसी (उत्तरप्रदेश) से फ्राड की संपूर्ण जानकारी लेकर जाँच की गई, जिसमें ज्ञात हुआ कि आवेदक द्वारा इंटरनेट पर प्राइम स्टोर ऑनलाइन मार्केटिंग में डिलीवरी देने के लिए डीलरशीप हेतु सर्च किया गया था,जहां आवेदक को 9692375564, 8878822738,और 9770915006 मोबाइल नम्बर प्राप्त हुए ।आवेदक द्वारा उक्त नंबरों पर संपर्क किया गया। अनावेदक शोएब पटेल से इन नम्बरों पर चर्चा हुई। अनावेदक पटेल द्वारा आवेदक को वाराणसी(उत्तर प्रदेश) में डीलरशीप देने का बोलकर अपनी कंपनी के खाते में कुल 25,000/- रुपए जमा करवाए । आवेदक द्वारा रूपए जमा करने के बाद जब अनावेदक से डीलरशीप कि मांग की गई तो उसने आवेदक को औऱ अधिक रूपए जमा करने को कहा। आवेदक द्वारा इनकार करने पर अनावेदक ने अपना मोबाइल बंद कर लिया और आँफिस भी बदल लिया।

शिकायत की जाँच में अनावेदकों के मोबाइल नंबर धारकों 969237556, 8878822738, 9770915006 और प्राइम स्टोर मार्केटिंग कंपनी के संचालक शोएब पटेल द्वारा एकमत होकर कंपनी की आँनलाइन डिलीवरी कि डीलरशीप देने हेतु एकमत होकर कंपनी के खाते में 25,000/- रुपए आवेदक से जमा करवाना सही पाया गया। आरोपियों के विरुध्द थाना खजराना इंदौर में अप. क्र. 89/22 धारा 420,406,34 भादवि का प्रकरण पंजीबध्द किया गया।पकड़े गए आरोपी प्राईम स्टोर आनलाइन मार्केटिंग कंपनी के संचालक शोएब पटेल पिता रशीद पटेल निवासी इंदौर को अग्रिम कार्रवाई हेतु थाना खजराना के सुपुर्द किया गया है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *