14.8 किलोग्राम सोना अभिनेत्री रान्या से बरामद।
अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल।
बंगलुरू : कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को बंगलुरू के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। तलाशी के दौरान रान्या के पास से 14.8 किलोग्राम सोना बरामद हुआ जिसके बाद DRI ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद एक्ट्रेस रान्या राव को इकोनॉमिक ऑफेंस कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जांच के बाद कहा ये भी जा रहा है कि रान्या राव दुबई से सोने का एक बड़ा हिस्सा पहनकर और अपने कपड़ों में सोने की बार छिपाकर गोल्ड स्मगलिंग कर रही थीं। 15 दिनों में एक्ट्रेस चार बार दुबई होकर आई थीं। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या रान्या अकेली ही इस गोल्ड स्मगलिंग में शामिल हैं या वो दुबई और भारत के बीच चल रहे किसी बड़े स्मगलिंग नेटवर्क का हिस्सा हैं।