नेपाल में भूकंप से ढाई सौ से अधिक लोगों की मौत

  
Last Updated:  November 4, 2023 " 08:08 pm"

उत्तर भारत के कई राज्यों में भी महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके।

नई दिल्ली : नेपाल में शुक्रवार को जजरकोट के पश्चिमी क्षेत्र में आए जोरदार भूकंप से 250 से अधिक लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों घायल हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप के झटके इतने तेज थे कि इससे सैकड़ों घर ढह गए। स्थानीय एजेंसियों ने राहत और बचाव कार्य प्रारंभ कर दिए हैं। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। आशंका जताई जा रही है कि मौत का आंकड़ा अभी काफी बढ़ सकता है।

उत्तर भारत में भी आए तेज झटके।

नेपाल में आए भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर, यूपी-बिहार में भी महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है। जानकारी के मुताबिक देर रात 11.32 बजे भूकंप के झटके लगे। दिल्ली-NCR में भूकंप के झटकों के बाद लोग अपने घरों के बाहर निकल आए। किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। करीब एक मिनट तक भूकंप के झटके महसूस किए गए।बता दें कि इससे पहले 22 अक्टूबर को दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इसकी तीव्रता 6.1 थी।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *