इंदौर : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को गुरुदेव द्विपीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के 98वें प्रकटोत्सव पर उनके दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
कमलनाथ ने कहा कि आज मैं यहां महाराजजी से आशीर्वाद लेने आया हूँ। महाराज जी ने अपने जीवन काल में सभी को अपना आशीर्वाद प्रदान किया है। महत्वपूर्ण बात यह है कि हमारे देश की जो सबसे बड़ी शक्ति है वह है, आध्यात्मिक शक्ति , आज पूरे विश्व में आध्यात्मिक शक्ति से ही हमारी पहचान है। महाराज जी ने अपने जीवन काल में इस आध्यात्मिक शक्ति की ना केवल रक्षा की अपितु उसको और मजबूती प्रदान की है।
इस अवसर पर कमलनाथ के साथ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति , पूर्व मंत्री तरुण भानोत , लखन घनघोरिया , विधायक संजय शर्मा , संजय यादव , अर्चना जायसवाल आदि भी उपस्थित थे।
Facebook Comments