कोरोना को लेकर लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं- शिवराज

  
Last Updated:  August 26, 2021 " 07:31 pm"

इंदौर : कोरोना ऐसा वायरस है, जो कभी भी रूप बदल सकता है। ऐसे में सावधान रहने की जरूरत है। तीसरी लहर का डर बना हुआ है। केरल के आंकड़े चिंता बढा रहे हैं, इसलिए लापरवाही के लिए कोई गुंजाइश नहीं है। गुरुवार को इंदौर पहुंचने के बाद एमओजी लाइन स्थित इंदौर रेडक्रॉस सोसायटी परिसर में स्थापित पिंक वैक्सीनेशन सेंटर का अवलोकन करते हुए सीएम शिवराज ने ये बात कही। उन्होंने टीकाकरण के लिए आई गर्भवती महिलाओं से चर्चा कर उन्हें बधाई दी।

इंदौर फिर कायम करेगा रिकॉर्ड।

सीएम शिवराज ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि इंदौर टीकाकरण के मामले में पुनः रिकॉर्ड कायम करेगा। उन्होंने कहा कि इंदौर की जागरूकता का असर समूचे प्रदेश में पड़ता है। इसलिए जागरूक रहें और दूसरों को भी जागरूक करें।
सीएम शिवराज के साथ इस कार्यक्रम में बीजेपी के तमाम विधायक, शहर व जिला बीजेपी के नेता और प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। इसके पूर्व इंदौर विमानतल पर बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे सहित अन्य नेताओं ने उनकी अगवानी करते हुए स्वागत किया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *