करणी सेना ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में किया हंगामा, मंत्री बिसाहूलाल की गाड़ी रोककर दिखाए काले झंडे

  
Last Updated:  November 27, 2021 " 11:22 pm"

भोपाल : शिवराज सरकार के मंत्री बिसाहूलाल सिंह के उच्च वर्ग की महिलाओं के खिलाफ अनूपपुर में दिए बयान पर राजपूत करणी सेना नाराज है। इंदौर, धार, देवास व अन्य स्थानों पर मंत्री बिसाहूलाल का पुतला फूंकने के बाद शनिवार को करणी सेना के कार्यकर्ता शनिवार को भोपाल स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। उन्होंने मंत्री बिसाहूलाल की गाड़ी को घेर लिया और उन्हें काले झंडे दिखाते हुए जमकर नारेबाजी की। इस दौरान करणी सेना के कार्यकर्ताओं की बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ तीखी नोंकझोंक भी हुई। इसी के साथ मंत्री साहू के बंगले पर भी करणी सेना द्वारा प्रदर्शन किया गया। मामले को तूल पकड़ता देख मंत्री बिसाहूलाल के बंगले की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

कांग्रेस ने की इस्तीफे की मांग।

इधर, कांग्रेस ने मंत्री साहू के बयान को महिलाओं के लिए अपमानजनक मानते हुए उनसे इस्तीफा मांगा है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और उनके बेटे जयवर्धन सिंह ने भी मंत्री के बयान को गलत बताया है। दिग्विजय ने कहा कि यह संगत का असर है। पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि आप हाथ पकड़कर घर से निकालने की बात करते हो, हमने आंख उठाने वालों को भी माफ नहीं किया है। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने मंत्री साहू को बर्खास्त करने की मांग की है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *