कर्नाटक में ढहा बीजेपी का किला, कांग्रेस को प्रचंड बहुमत

  
Last Updated:  May 13, 2023 " 09:42 pm"

224 में से 136 पर कांग्रेस ने लहराया जीत का परचम, बीजेपी के हिस्से में आई केवल 64 सीटें, जेडीएस 20 पर सिमटी।

बंगलुरू :, कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे कांग्रेस के लिए संजीवनी बनकर आए हैं। दक्षिण भारत का द्वार कहे जाने वाले इस राज्य में कांग्रेस को भारी बहुमत हासिल हुआ है।दक्षिण के दुर्ग में इस जीत के मायने भी बड़े हैं।
नतीजों पर नजर डालें तो 224 विधानसभा सीटों में से 136 पर कांग्रेस को जीत मिली है। बीजेपी महज 64 सीटों पर सिमट गई है। जेडीएस को भी केवल 20 सीटों पर संतोष करना पड़ा है। अन्य को चार सीटें मिली हैं।

कांग्रेस को 43 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले, वहीं बीजेपी को 35 प्रतिशत से ज्यादा वोट हासिल हुए। जेडीएस को 13.3 प्रतिशत वोट ही मिल पाए।

इस चुनाव की तुलना 2018 के विधानसभा चुनाव से करें तो पता चलता है की कांग्रेस को 80 सीटों के मुकाबले इस बार 56 सीटें ज्यादा मिली हैं। कांग्रेस के वोट शेयर में भी पांच प्रतिशत का स्विंग है। दूसरी ओर बीजेपी का वोट शेयर तकरीबन 2018 के आसपास ही है। पिछले चुनाव में बीजेपी को 36.35 प्रतिशत वोट मिले थे, जबकि इस बार उसका वोट शेयर 35.7 प्रतिशत है। कांग्रेस और बीजेपी में सात प्रतिशत के फासले ने सीटों के अंतर को डबल कर दिया है। वहीं जेडीएस की बात करें तो उसे 2018 में 18.3 प्रतिशत वोट और 37 सीटें मिली थीं। वहीं इस बार जेडीएस के आंकड़े में सीधे पांच फीसदी की गिरावट है। सीटों के मामले में यह फासला 17 सीटों का हो गया है। 2018 के मुकाबले इस बार वह करीब आधी सीटें यानी 20 पर सिमट गई है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *