मप्र की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक धरोहर को समेटे होगा नया मप्र भवन, सीएम ने किया अवलोकन

  
Last Updated:  September 8, 2021 " 08:12 pm"

नई दिल्ली : नए मध्यप्रदेश भवन में मध्य प्रदेश की संस्कृति ,परंपराएं, मूल्य, आस्थाएं, महापुरुष, मध्यप्रदेश के ऐतिहासिक महत्व, ऐतिहासिक नायक, प्राकृतिक सुंदरता (नेशनल पार्क), सांची, खजुराहो, मांडू , उज्जैन, ओंकारेश्वर, अमरकंटक, ओरछा सहित महत्वपूर्ण स्थलों का दिग्दर्शन और समायोजन किया जाएगा।
नई दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नए मध्य प्रदेश भवन का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नए मध्यप्रदेश भवन परिसर में वृक्षारोपण भी किया।

पुराना भवन भी होगा उपयोगी।

सीएम शिवराज ने कहा कि नया मध्यप्रदेश भवन बनने के बाद पुराने भवन के हिस्से को मध्यप्रदेश से इलाज के लिए आने वाले मरीजों के परिजन के लिए आरक्षित रखने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी, जिससे उन्हें दिल्ली में इलाज के दौरान रुकने की कोई समस्या न आए।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *