भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देकर कांग्रेस नेता राजा पटेरिया बुरी तरह फंस गए हैं। आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के साथ उन्हें जेल की हवा खानी पड़ी है, वहीं कांग्रेस से भी उनके निष्कासन के आसार बन गए हैं। प्रदेश कांग्रेस ने नोटिस जारी कर पटेरिया से तीन दिन में जवाब तलब किया है, जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर पटेरिया को 6 वर्ष के लिए कांग्रेस से निष्कासित किया जा सकता है।
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ वा पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने पटेरिया के प्रधानमंत्री के खिलाफ दिए आपत्तिजनक बयान की निंदा करते हुए कहा था कि सार्वजनिक जीवन में काम करते समय वाणी पर संयम और मर्यादा का ख्याल रखा जाना चाहिए। चाहे वो राजनीतिक विरोधी ही क्यों न हों।
Facebook Comments