इंदौर : आमजन से जुड़ने रहने में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की तरह वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को भी पीछे नहीं हैं। वे इंदौर में कभी पोहे खाते हैं, तो कभी भुट्टे का स्वाद लेते हुए समस्याएं सुनकर जिम्मेदारों को निर्देशित भी कर देते हैं… इसी कड़ी में उन्होंने एक दिन पूर्व उज्जैन से इंदौर लौटते वक्त फिर अपना काफिला रुकवाया, सड़क किनारे अमरुद बेच रही महिला से अमरुद खरीदे और उनका स्वाद भी चखा। उन्होंने एक किलो अमरुद महिला से खरीदे और खुद के साथ अपने स्टाफ को भी खिलाए। सीएम को अपनी दुकान पर देख महिला खुश हो गई। वहीं एक अन्य फल विक्रेता ने भी अपने ठेले से अमरुद उठाकर सीएम को थमा दिया। दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ. यादव को भोपाल के लिए उड़ना था, जिसके लिए वे उज्जैन से इंदौर एयरपोर्ट की ओर आ रहे थे। बता दें कि गत दिनों इंदौर प्रवास के दौरान सीएम ने भुट्टे बेचने वाली महिला से भुट्टे खरीदे, उसकी समस्याओं को जाना तथा अधिकारियों को निर्देशित किया था कि महिला की समस्याओं का निराकरण किया जाए। अधिकारियों ने सीएम के सामने तो हाँ में अपना सिर हिला दिया, लेकिन बाद में बिजली विभाग ने उक्त महिला की समस्या का समाधान करना तो दूर, उसके घर की बिजली ही काट दी थी। इसके बाद महिला को जनसुनवाई में जाना पड़ा। इसपर कलेक्टर आशीष सिंह ने महिला के घर नया बिजली कनेक्शन स्थापित करवाया था।
काफिला रुकवाकर सीएम ने महिला से खरीदे अमरूद, खुद खाए, स्टॉफ को भी खिलाए
Last Updated: September 3, 2024 " 07:22 pm"
Facebook Comments