इंदौर : श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क में 17 से 23 दिसंबर तक चीता उत्सव मनाया जाएगा। फेस्टिवल से पहले चीतों को बाड़े से खुले जंगल में छोड़ा जाएगा। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि चीता सफारी भी इस दौरान शुरू हो सकती है।कूनो नेशनल पार्क में होने वाले इस उत्सव में देश-दुनिया से पर्यावरण और वन्यजीव विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही आम जन भी इसकी बुकिंग करा सकते हैं। छह दिवसीय कूनो फारेस्ट फेस्टिवल के लिए 50 लग्जरी टेंट सिटी तैयार की जा रही है, जिसमें पर्यटक ठहर सकेंगे।
बतादें कि, यह टेंट सिटी फेस्टिवल के बाद भी 10 साल के लिए रहेगी। इसमें पैरासिलिंग, हाॅट एयर बैलून, फ्री फलाइटस, पैराग्लाइडिंग, साइलेंट डीजे, साइट की सुविधा रहेगी।
Facebook Comments