कोरोना को परास्त करने की दिशा में आगे बढ़ रहा इंदौर, लगातार कम हो रही संक्रमण दर

  
Last Updated:  May 30, 2021 " 01:19 pm"

इंदौर : कोरोना संक्रमण के घटते प्रकोप के साथ हालात अब बेहतर होते जा रहे हैं। रिकवर होने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। संक्रमण दर 6 प्रतिशत से कम हो गई है वहीं मौतों के आंकड़ों में भी कमी आई है। कुल मिलाकर इंदौर सामान्य स्थिति की मजबूती से आगे बढ़ रहा है।

473 नए संक्रमित मिले।

शनिवार 29 मई को 7991 आरटी पीसीआर और 3043 रेपिड एंटीजन सैम्पल लिए गए। 8355 की टेस्टिंग की गई। 7789 निगेटिव पाए गए। 473 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 34 रिपीट पॉजिटिव निकले। 59 खारिज किए गए।

आज दिनांक तक की बात करें तो 14 लाख 55 हजार 914 सैम्पलों की अबतक टेस्टिंग की गई है। 1 लाख 49 हजार 425 पॉजिटिव पाए गए हैं।हालांकि 95 फ़ीसदी से ज्यादा ठीक भी हो चुके हैं।

1398 ने दी कोरोना को मात।

शनिवार को नए संक्रमितों से करीब तीन गुना मरीजों ने कोरोना संक्रमण पर विजय पाई। 1398 मरीज डिस्चार्ज होकर घर लौटे। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 1 लाख 43 हजार 808 मरीज कोरोना से उबरने में कामयाब रहे हैं।अस्पतालों में उपचाररत कोरोना पीड़ितों की संख्या अब सिर्फ 4279 रह गई है।

3 मरीजों की मौत।

कोरोना से मौतों के मामलों में भी काफी कमी आई है। शनिवार को सिर्फ 3 मरीजों की कोरोना से मौत की पुष्टि हुई। इन्हें मिलाकर अबतक कुल 1338 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *