कोरोना संक्रमण में आया ठहराव, जल्द बाजार में उपलब्ध होगी रूसी वैक्सीन- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

  
Last Updated:  May 14, 2021 " 03:31 pm"

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले तीन दिनों में देश में कोरोना संक्रमण के मामलों और संक्रमण दर में स्थिरता आई है। देश में ऐसे 10 राज्य हैं जहां कोविड संक्रमण दर 25 फीसदी या इससे अधिक है। देश के 12 राज्य ऐसे हैं जहां पर कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या एक लाख से अधिक है। 24 राज्य ऐसे हैं,जहां संक्रमण की दर 15 फीसदी से अधिक है।

देशभर में जारी है ई- संजीवनी टेलीमेडिसिन सेवा।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रमुख राष्ट्रीय टेलीमेडिसिन सेवा ई-संजीवनी देश के 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में जारी है।
देश भर में हर दिन लगभग 40,000 मरीज स्वास्थ्य सेवा की इस संपर्क रहित और जोखिम रहित आधुनिक सेवा का उपयोग कर रहे हैं।

अगले हफ्ते तक बाजार में आएगी रूसी वैक्सीन।

केंद्र ने अबतक मौजूदा टीकाकरण अभियान के लिए कोविड टीके की 35.6 करोड़ खुराक खरीदी हैं। इसके अलावा 16 करोड़ खुराक (सीधी खरीद के जरिये) राज्यों और निजी अस्पतालों तक पहुंचाए जाने की प्रक्रिया में है। नीति आयोग के सदस्य डॉ वी के पॉल ने बताया कि संभवत: रूस की स्पुतनिक वैक्सीन अगले हफ्ते से बाजार में उपलब्ध हो जाएगी। इस वैक्सीन का जुलाई से भारत में उत्पादन होगा। अगस्त से दिसंबर के महीने में 8 वैक्सीन की 216 करोड़ डोज उपलब्ध होगी ।

अब तक 18 करोड़ को लगाया गया टीका।

देश में कोविड-19 टीका लगवाने वालों की संख्या 18 करोड़ के आसपास पहुंच गयी है। गुरुवार को 18-44 साल के 4,37,192 लोगों को कोविड टीके की पहली खुराक लगायी गई। टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत से अब तक 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस वर्ग में 39,14,688 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं।

करोड़ों फ्रंट लाइन वर्करों को दी गई पहली व दूसरी खुराक।

96,16,697 ऐसे स्वास्थ्यकर्मी हैं जिन्हें टीके की पहली खुराक दी गयी है जबकि 66,02,553 ऐसे स्वास्थ्यकर्मी हैं जिन्हें दूसरी खुराक भी लग गयी है। साथ ही, अग्रिम मोर्चा के 1,43,14,563 कर्मियों को पहली खुराक दी गयी है जबकि इसी श्रेणी के 81,12,476 ऐसे कर्मी हैं जिन्हें दूसरी खुराक भी लग गयी है। इसके अलावा 18-44 साल के उम्र वर्ग में 39,14,688 लोगों को पहली खुराक दी गयी है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *