कोरोना संक्रमित मरीज मिलने का सिलसिला जारी, 4 हजार के ऊपर पहुंचा बैकलॉग..!

  
Last Updated:  August 13, 2020 " 05:09 am"

इंदौर : जिले में प्रशासन ने सैम्पलिंग के साथ टेस्टिंग की क्षमता भी बढ़ा दी है पर दोनों का अंतर इतना बड़ा होता है कि बैकलॉग सैम्पल्स की तादाद बढ़ती जाती है। बुधवार 12 अगस्त के पेंडिंग रहे सैम्पल मिलाकर बैकलॉग सैम्पलों की संख्या 4 हजार को पार कर गई है। उधर संक्रमित मामले भी लगातार मिल रहे हैं। बुधवार को 7 फीसदी सैम्पल कोरोना संक्रमित पाए गए वहीं 3 मरीजों ने अपनी जान गंवा दी। हालांकि कई मरीज ठीक होकर घर भी लौटे।

188 नए मरीज पॉजिटिव पाए गए।

बुधवार को 3359 सैम्पल जांच हेतु लिए गए। 2725 की टेस्टिंग की गई। 2497 निगेटिव पाए गए। 188 में संक्रमण की पुष्टि की गई।अर्थात कोरोना संक्रमितों में 188 मरीज और बढ़ गए। 29 सैम्पल रिपीट पॉजिटिव मिले जबकि 11 जांच योग्य नहीं होने से खारिज किए गए।
आज दिनांक तक की बात करें तो 165285 सैम्पलों की जांच की गई। 9257 में संक्रमण की पुष्टि हुई। हालांकि इनमें से अधिकांश ठीक हो गए हैं।

कोरोना से मौतों का सिलसिला जारी…!

कोरोना संक्रमण प्रतिदिन 2-3 मरीजो की जिंदगी छीन रहा है। बुधवार को 3 मरीजों की मौत इलाज के दौरान हो गई। इन्हें मिलाकर अब तक 340 मरीज कोरोना के चलते काल का ग्रास बन चुके हैं।

4 हजार से ज्यादा हुए पेंडिंग मामले…!

बुधवार को 634 सैम्पलों की जांच नहीं हो पाई अर्थात वो पेंडिंग हो गए। बीते सात दिनों में (11अगस्त तक) 3490 सैम्पल पेंडिंग हो चुके थे।बुधवार 12 अगस्त के 634 पेंडिंग सैम्पल भी इसमें जोड़ दिए जाएं तो कुल पेंडिंग याने बैकलॉग सैम्पल्स की तादाद 4124 हो गई है। इन बैकलॉग सैम्पल्स की जांच कब और कैसे की जाएगी, इसका जवाब किसी के पास नहीं है।

90 मरीज किए गए डिस्चार्ज।

बुधवार को विभिन्न कोविड अस्पतालों से 90 मरीज कोरोना को हराकर घरों को रवाना हुए। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 6161 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। 2751 मरीजों का उपचार फिलहाल चल रहा है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *