क्षेत्र क्रमांक एक के वार्ड 12 में करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात

  
Last Updated:  April 22, 2025 " 01:18 am"

आकाश विजयवर्गीय 4 करोड़ के 20 विकास कार्यों का किया भूमिपूजन व लोकार्पण।

वक्फ बोर्ड में बदलाव आपके एक वोट की ताकत का परिणाम है – आकाश विजयवर्गीय।

बंगाल में हिंदूओं की हालत देखकर मन द्रवित है : आकाश विजयवर्गीय।

इंदौर : नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के मार्गदर्शन में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के वार्ड क्रमांक 12 को करीब 4 करोड़ रुपयों के विकास कार्यों की सौगात दी गई। पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने क्षेत्र के यादवनंद नगर, गोविंद कॉलोनी, दुर्गा नगर, न्यू शीतल नगर, गंगाबाग, कर्मा नगर और महाराणा प्रताप नगर में 20 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया।

प्रधानमंत्री ने वक्फ बोर्ड की मनमानी पर लगाया अंकुश।

इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि सरकार ने वक्फ बोर्ड में संशोधन करके अच्छा काम किया है। यह आपके एक वोट की ताकत है, जिससे पीएम मोदी ने यह ऐतिहासिक कार्य किया। पिछली कांग्रेस सरकार ने वोट बैंक की राजनीति करते हुए एक वर्ग विशेष को फायदा पहुंचाने के लिए वक्फ बोर्ड के विशेष नियम बनाए थे। इन नियमों के तहत यदि किसी ने एक बीघा जमीन इनको दान में दी तो यह आसपास की सभी जमीन पर कब्जा कर लेते थे। यदि कोई शिकायत करता था तो उसकी सुनवाई भी वक्फ बोर्ड ही करता था। इस तरह से जो पीड़ित होता था उसको कभी न्याय नहीं मिलता था। अब तक संविधान को ताक में रखकर वक्फ बोर्ड चलता था। ईसाई मिशनरियां भी इस मनमाने कानून से त्रस्त थी और उन्होंने भी इसके खिलाफ आवाज उठाई थी, क्योंकि उनकी भी काफी जमीन पर वक्फ बोर्ड ने कब्जा कर रखा है। संविधान निर्माता बाबासाहब को अपमानित करने में भी नेहरूजी और कांग्रेस पार्टी ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी। बाबासाहब को नेहरुजी ने चुनाव तक हरवाया। जब भाजपा सरकार सत्ता में आई और कैलाश विजयवर्गीय महू से जीतकर मंत्री बने तब उन्होंने वहां आंबेडकर स्मारक को विकसित करने के साथ श्रद्धालुओं के लिए उत्तम व्यवस्था की। इससे पहले बाबा साहब की जन्मस्थली के आसपास कहीं भी श्रद्धालुओं के ठहरने और उपासना के लिए जगह नहीं थी। कर्नाटक में कांग्रेस ने सरकारी ठेकों में 4 प्रतिशत आरक्षण मुस्लिमों को दिया, जो संविधान के खिलाफ है इस संबंध में उनका कहना है कि मुस्लिम आरक्षण के लिए हम संविधान भी बदल देंगे। कोलकाता में आज हिंदूओं की जो हालत है, वो देखकर मन द्रवित हो उठता है। कांग्रेस समर्थित ममता दीदी की सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को वोटर बना रही है। ऐसे नेताओं को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए। बंगाल में कैलाश विजयवर्गीय पर भी हमला हुआ था।

विकास भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत का फल।

आकाश विजयवर्गीय ने विकास कार्यों को भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि हमने क्षेत्र की समस्य़ाओं के समाधान के लिए 1 हजार फाइलें बनवाई थी। इन फाइलों में से 600 पर काम चल रहा है। हमने कुछ समय पहले विभिन्न समाजों को धर्मशाला के लिए राशि प्रदान की। क्षेत्र में पेयजल समस्या के समाधान के लिए बोरिंग किए गए हैं, लेकिन हमारी कोशिश यह है कि हर घर नर्मदा जल पहुंचे। आंगनवाड़ी के लिए काफी संसाधन मंगवाए गए हैं और जल्द ही यह आंगनवाड़ियों को दे दिए जाएंगे। गरीब बच्चों को स्कूलों में बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए सरकारी स्कूलों को उन्नत किया जा रहा है। कम्प्यूटर लैब, शुद्ध ऑरो वॉटर, फर्निचर जैसी सुविधाएं प्रदान की जा रही है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *