इंदौर : केशरबाग रोड पर खड़ी कार में आग लगाकर फरार होने वाले बदमाशों को थाना अन्नपूर्णा पुलिस ने गिरफ्त में लिया है।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा पर दिनांक 26.11.2024 को फरियादी नवीन राव निवासी घनश्याम दास नगर ने रिपोर्ट लिखाई थी कि मैं रात्रि में 12:30 बजे अपनी कार स्वीफ्ट डिजायर केशरबाग रोड पर खड़ी करके अपने घर चला गया था, मेरे पड़ोसी राहुल ने बताया कि आपकी कार में किसी ने आग लगा दी है। बाद में सीसीटीवी फुटेज में मेरी गाड़ी में आग लगाते हुए मयंक वाघमारे एवं आदित्य गावड़े दिखाई दिए। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना अन्नपूर्णा पर अपराध धारा 326 (F) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
पुलिस टीम आरोपियों की तलाश करते हुए आरोपी आदित्य गावडे निवासी सत्यदेव नगर इंदौर को गिरफ्तार किया। बाद में दूसरे आरोपी मयंक वाघमारे को भी धर दबोचा गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ उचित वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।