इंदौर : अवैध रूप से जुआ खेलते हुए 14 जुआरियों को तेजाजीनगर पुलिस ने गिरफ्त में लिया है। उनके कब्जे से करीब 25 हजार रुपए और ताश के पत्ते जब्त किए गए हैं।
मुखबिर सूचना पर भारत पेट्रोल पंप के पीछे खेत में , मोरोद खंडवा रोड इंदौर पर जुआ खेलते पकड़े गए आरोपियों के नाम मोहम्मद शाबिर पिता मो. शफी उम्र 45 निवासी मोतीतबेला इन्दौर ,मोहसीन पिता पप्पू उम्र 37 साल नि. 10 शराफत नगर खजराना इंदौर ,फऱीद पिता फजल उम्र 34 साल नि. प्रिंस यशवंत रोड पंढऱीनाथ इंदौर ,मो. शाहिद पिता नूर मोहम्मद उम्र 60 साल नि. मोती तबेला रावजी बाजार इंदौर ,महबूब खान पिता महमूद खान उम्र 40 साल निवासी मिल्लत नगर रावजी बाजार इंदौर, फिरोज पिता हाशिम खान उम्र 44 साल निवासी टीआई माल के पीछे इंदौर , मो.युसुफ पिता मो.युनुस उम्र 29 साल निवासी 15/2 कडावघाट इंदौर , नक्कास पिता शाहिद उम्र 36 साल निवासी 18 श्याम नगर माणिकबाग इंदौर , एजाज हुसैन पिता मो.हुसैन उम्र 33 साल नि. 151 जवाहर मार्ग इंदौर , इमरान पिता अनवर उम्र 40 साल नि. विजय पैलेस राजेन्द्रनगर इंदौर , नफीस खान पिता रऊफ खान उम्र 46 साल नि. मोती तबेला इंदौर , अब्दुल करीम पिता अब्दुल हमीद उम्र 40 साल नि. मोती तबेला इंदौर , आबिद अली पिता रहमान अली उम्र 50 वर्ष निवासी कोयला बाखल पंढरीनाथ इंदौर और अब्दुल जावेद खान पिता अब्दुल गफ्फुर खान उम्र 40 साल नि. 127 डी अम्बाड नगर धार रोड इंदौर बताए गए हैं। सभी जुआरियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है ।