इंदौर :बिजासन रोड स्थित प्राचीन अखंड धाम आश्रम पर गुरूपूर्णिमा महोत्सव में रविवार को सुबह से भक्तों का मेला जुटा रहा। महिलाओं द्वारा भजन-कीर्तन का क्रम भी चलता रहा। महाआरती में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शामिल होकर सदगुरू देवों को पुष्पांजलि समर्पित की। पांच सौ से अधिक भक्तों ने दीक्षा प्राप्त की, वहीं 5 हजार से अधिक भक्तों ने गुरू प्रसादी का भी पुण्य लाभ उठाया।
आश्रम परिवार के हरि अग्रवाल, भावेश दवे एवं सचिन सांखला ने बताया कि आश्रम के महामंडलेश्वर डॉ.स्वामी चेतन स्वरूप का पूजन करने के लिए अनेक श्रद्धालु बाहर से भी आए। सांसद शंकर लालवानी एवं महापौर पुष्यमित्र भार्गव के आतिथ्य में समाजसेवी प्रेमचंद गोयल, विष्णु बिंदल, विजय गोयल, विजयसिंह परिहार, न्यायमूर्ति सत्येन्द्र जोशी, किशोर गोयल, अशोक गोयल, मोहनलाल सोनी, दीपक जैन टीनू, महेश चायवाला, आदित्य सांखला आदि ने आरती एवं पूजन में शामिल होकर महामंडलेश्वर डॉ. चेतन स्वरूप को शाल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। गुरू वंदना स्वामी राजानंद महाराज ने प्रस्तुत की। अनेक भक्तों ने आश्रम के संस्थापक ब्रम्हलीन स्वामी अखंडानंद महाराज एवं चित्रकूट पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी दयानंद महाराज, वेदांत केसरी स्वामी लक्ष्मणानंद महाराज एवं आश्रम के अन्य सदगुरूओं की आरती व पूजन में भाग लिया। सैकड़ों भक्त गुरूपूजन के लिए सुबह से कतार में लगकर प्रतीक्षारत रहे। आश्रम के संत राजानंद एवं अन्य संत पूरे समय व्यवस्थाएं संभाले रहे।