इंदौर : घर में घुसकर लाखों के स्वर्ण आभूषण की चोरी करने वाला बदमाश, छत्रीपुरा पुलिस की पकड़ में आ गया है।
आरोपी से चोरी का माल खरीदने वाले ज्वेलर्स को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से 10 लाख रुपये मूल्य के सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं।
छत्रीपुरा पुलिस के मुताबिक कागदीपुरा निवासी शहजाद खान पिता अब्दुल गनी उम्र उम्र 50 वर्ष इंदौर के घर पर धावा बोलकर अज्ञात बदमाशों ने स्वर्ण आभूषण 2 सोने के हार, 4 सोने के कंगन, 2 सोने की चेन, 5 अंगूठी, 2 टॉप्स , 5 लोंग व 2 जोड़ पायल चुरा लिए थे। उक्त घटना पर थाना छत्रीपुरा पर अपराध क्रमांक 480 / 2021 धारा 380, 457, 511 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी पवन सिंघल ने उक्त चोरी का पता लगाने हेतु टीम गठित की। टीम ने लगातार घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। सीसीटीवी फुटेज एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के आधार पर फरियादी शहजाद खान को खरीददार बनाकर एक ज्वेलर के यहा भेजा। फरियादी ने खरीददार बनकर ज्वेलर्स से पुरानी ज्वेलरी का हार बताने के लिए कहा। ज्वेलर ने जब पुरानी ज्वेलरी के हार बताए तो फरियादी ने अपने यहा से चोरी गए स्वर्ण आभूषणों में से एक हार पहचान लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
इसके बाद छत्रीपुरा पुलिस ने अंसारी ज्वेलर्स इंदौर के यहां दबिश देकर फरियादी के घर से चोरी गए स्वर्ण आभूषण बरामद कर लिए। ज्वेलर्स सोहेब पिता अब्दुल सत्तार अंसारी उम्र 24 वर्ष निवासी कडावघाट इंदौर को गिरफ्तार कर लिया गया ज्वेलर ने अपने यहां लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर उक्त आभूषण बेचने वाले सलमान पिता सरफराज अली उम्र 36 वर्ष निवासी 133 मराठी मोहल्ला इंदौर का पता बताया, उसे भी पुलिस ने धर- दबोचा। आरोपी सलमान की सह आरोपी उसकी पत्नी शाहिन पति सलमान अली उम्र 32 वर्ष निवासी 133 मराठी मोहल्ला इंदौर फरार हो गई, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
उक्त घटना में चोरी गए एक सोने का हार 2 जोड़ी टॉप्स एवं अन्य आर्नामेंट्स को आरोपी ने गला कर 150 ग्राम सोने की डली बना ली थी जिसे भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने लगभग 10 लाख मूल्य के स्वर्ण आभूषण जब्त किए। दोनों आरोपियों का रिमांड लिया गया है जिनसे अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।