इंदौर : राह चलते लोगों के साथ स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने वाले 02 शातिर चेन स्नैचर तुकोगंज पुलिस इंदौर की गिरफ्त में आए हैं। आदतन आरोपी महंगे शौक को पूरा करने के लिये राहगीरों को रोककर, उनसे पता आदि पूछने के बहाने व रैकी कर देते थे चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त पल्सर 220 दोपहिया वाहन व सोने की 04 चेन कीमत करीब 5 लाख रुपये का मश्रुका जब्त किया गया है। आरोपियों द्वारा अन्य थाना क्षेत्रों में वारदात कर लूटी गई चेन भी तुकोगंज पुलिस ने बरामद की है।
आरोपियों ने श्रद्धा जैन पिता अजीत कुमार जैन निवासी 13/1 रेसकोर्स रोड इन्दौर की चेन दिनाँक 21.03.2025 को रात 08 बजे के करीब रानी सती गेट के पास वायएन रोड इन्दौर पर झपट ली थी। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना तुकोगंज इन्दौर पर अपराध क्रमांक 118/25 धारा 126 (2)-309(4)-3(5) BNS का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को पकड़ा गया। उनके नाम 1. अभिषेक मेहरा उम्र 23 वर्ष पता शिवकंठ नगर सांवेर रोड बाणगंगा इन्दौर, 2.योगेश सिंह टेकाम उम्र 24 वर्ष पता नरबल कांकड बाणगंगा सांवर रोड इन्दौर होना बताए गए हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने इन्दौर शहर के अन्य थाना क्षेत्र हीरानगर, लसुडिया तथा परदेशीपुरा क्षेत्र में भी घटना करना बताया। आरोपीगणों के 14 से अधिक आपराधिक रिकॉर्ड है जिनमें से कुछ अपराध में आरोपियों को 05 साल की सजा भी हो चुकी है। आरोपियों को गिरफ्तार कर विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।