चैंपियंस ट्रॉफी : दक्षिण अफ्रीका को 50 रन से हराकर फाइनल में पहुंचा न्यूजीलैंड

  
Last Updated:  March 6, 2025 " 07:26 pm"

09 मार्च को दुबई में भारत से होगा खिताबी मुकाबला।

लाहौर : रचिन रविंद्र (108) और केन विलियमसन (102) की शानदार शतकीय पारियों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड ने लाहौर में चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 50 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। अब रविवार 09 मार्च को फाइनल में न्यूजीलैंड का मुकाबला भारत के साथ होगा। 363 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने 20 रन के स्कोर पर रायन रिकलटन (17) का विकेट गवां दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये रासी दुसें ने कप्तान तेम्बा बवूमा के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की। 23वें ओवर में मिचेल सैंटनर ने तेम्बा बवूमा को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। तेम्बा बवूमा ने 71 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली। 27वें ओवर में सैंटनर ने रासी वान दर दुसें को बोल्ड कर दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका दिया। रासी वान दर दुसें ने 66 गेंदों में चार चौके और दो छक्के लगाते हुए (69) रन बनाएं। इसके बाद न्यूजीलैंड के गेंदबाजी आक्रमण के आगे दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे और अपने विकेट गवांते रहे। हाइनरिक क्लासन ( 3), एडन मारक्रम (31), वियान मुल्डर ( 8), मार्को यानसन (3), केशव महाराज (1) और कगिसो रबाडा (16) रन बनाकर आउट हुए। डेविड मिलर अंत तक डटे रहे। उन्होंने कुछ अच्छे शॉट लगाए और मैच की आखिरी गेंद पर अपना शतक पूरा किया पर वे अफ्रीका की हार को नहीं टाल सके। मिलर ने 67 गेंदों में 10 चौके और चार छक्के लगाते हुए (नाबाद 100)रनों की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका की टीम निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 312 रन ही बना सकी और 50 रनों से मुकाबला हार गई।
न्यूजीलैंड की ओर मिचेल सैंटनर ने तीन विकेट लिये। मैट हेनरी, ग्लेन फिलिप्स (दो-दो), माइकल ब्रेसवेल और रचिन रविंद्र ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए विल यंग और रचिन रविंद्र की सलामी जोड़ी संभल कर खेलते हुए पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े। आठवें ओवर में लुंगी एन्गिडी ने विल यंग (21) को आउटकर दक्षिण अफ्रीका को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये केन विलियमसन ने रचिन रविंद्र के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 164 रनों की साझेदारी हुई। रचिन ने 32वें ओवर की पहली गेंद पर दो रन लेकर अपना पांचवां एकदिवसीय शतक बनाया। 33वें ओवर में कगिसो रबाडा ने रचिन रविंद्र को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। रचिन रविंद्र ने 101 गेंदों में 13 चौके और एक छक्का लगाते हुए (108) रनों की पारी खेली। इसके बाद केन विलियमसन ने 40वें ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाकर अपना 15वां एकदिवसीय शतक पूरा किया। इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर वियान मुल्डर ने उन्हें अपना शिकार बना लिया। केन विलियमसन ने 94 गेंदों में 10 चौके और दो छक्के लगाते हुए (102) रन बनाये। टॉम लेथम (चार) रन बनाकर आउट हुये। 47वें ओवर में लुंगी एन्गिडी ने डैरिल मिचेल (49) को आउट किया। 50वें ओवर में माइकल ब्रेसवेल (16) रन बनाकर आउट हुये। ग्लेन फिलिप्स ने 27 गेंदों में छह चौके और एक छक्का लगाते हुए (नाबाद 49) रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 362 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एन्गिडी को तीन विकेट मिले। कगिसो रबाडा ने दो विकेट लिये। वियान मुल्डर ने एक बल्लेबाज काे आउट किया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *