चोरी व लूट के मोबाइल विदेशों में बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Last Updated: September 21, 2023 " 08:28 pm"
इंदौर : क्राइम ब्रांच इंदौर ने विदेशों में चोरी एवं लूट के मोबाइल की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी रावजी बाजार थाने के अपराध में देश के विभिन्न राज्यों में लगातार छुपते हुए फरारी काट रहे थे। पकड़े गए बदमाश चोरी व लूट के मोबाइल ले जाकर विदेशों में मुख्य आरोपी जितेन्द्र के माध्यम से (नेपाल और थाईलेंड) बेचते थे ।
आरोपियों के नाम (1) मोहित उर्फ टिंकु जोधानी, उम्र 33 वर्ष निवासी क्रांति कृपलानी नगर इन्दौर एवं साथी (2) वरुण बंसतानी,उम्र 22 वर्ष निवासी पार्श्वनाथ कॉलोनी इंदौर होना बताया गया। आरोपियों के कब्जे से मौके पर महंगे चोरी व लूट के मोबाइल जब्त हुए हैं। फरारी के दौरान भी आरोपी चोरी व लूट के मोबाइल बेचने की फिराक में थे। पूछताछ में आरोपियों द्वारा बडी मात्रा में मोबाइल फोन मुख्य आरोपी जितेन्द्र को बेचना स्वीकार किया।
क्राइम ब्रांच द्वारा न्यायालय से पुलिस रिमांड प्राप्त कर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिसमें उनके कब्जे से और भी कई महंगे मोबाइल फोन जब्त होने की संभावना है।