इंदौर : यातायात प्रबंधन पुलिस ने गुरुवार को “यातायात जागरूकता दिवस” मनाया। इस मौके पर पुलिस आयुक्त, इंदौर हरिनारायण चारी मिश्र ने रैली को हरी झंडी दिखाई, रैली में हजारों जिम्मेदार नागरिक शामिल हुए।
इसके अलावा यातायात प्रबंधन मित्र, विभिन्न यूनिट के एनसीसी कैडेट्स, नगर सुरक्षा समिति के सदस्य, आर आई ग्रुप, ब्रह्मकुमारी संस्थान के सदस्य , कॉलेज के छात्र-छात्राएं एवं यातायात प्रबंधन पुलिस के अधि/कर्मचारी सहित हजारों लोगों ने तख्तियों के माध्यम से यातायात नियमो के पालन की अपील की। रैली पलासिया चौराहा से प्रारंभ होकर राजवाड़ा पहुँची, जहाँ सभी ने शहर के यातायात को सुगम, सुरक्षित, सुखद बनाने के लिए यातायात प्रबंधन में सहयोग करने की शपथ ली।
डीसीपी ट्रैफिक महेशचंद्र जैन ने बताया कि अब प्रतिमाह एक दिवस “यातायात जागरूकता दिवस” के रूप में मनाया जाएगा। जिसके तहत यातायात प्रबंधन पुलिस, महानगर इंदौर जागरूकता से संबंधित रैलिया, संगोष्ठी, पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम द्वारा प्रचार-प्रसार पम्पलेट वितरण एवं पोस्टर के माध्यम से रोड सेफ्टी के सभी पहलुओं का प्रचार- प्रसार करेगी। इस कार्यक्रम में एनजीओ, व आम जनता को जोड़कर उन्हें जागरूक किया जाएगा ताकि वे यातायात के नियमों की गंभीरता को जान सकें।
जागरूकता रैली के जरिए यातायात नियमों के पालन का दिया गया सन्देश
Last Updated: April 1, 2022 " 12:12 pm"
Facebook Comments