इंदौर : केंद्र सरकार द्वारा 1 जनवरी 22 से कपड़े, गारमेंट्स और जूतों पर जीएसटी की दर 5 से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने का विरोध अब तेज होता जा रहा है। इंदौर रिटेल गारमेंट्स व्यापरी शनिवार को अपनी अपनी दुकानों को काले परिधानों से सजाकर जीएसटी में बढ़ोतरी का विरोध करेंगे।
काला दिवस मनाएंगे रेडीमेड व्यापारी।
इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अक्षय जैन व सचिव महेश गौर ने बताया कि जीएसटी में बढ़ोतरी पूरी तरह असहनीय है। इससे महंगाई अप्रत्याशित रूप से बढ़ जाएगी। आम आदमी कपड़ों की खरीद कम कर देगा, जिससे यह व्यवसाय चौपट होने की कगार पर पहुंच जाएगा। इसी के चलते शनिवार 18 दिसम्बर को ब्लैक डे मनाया जाएगा। गारमेंट्स की प्रत्येक दुकान प्रतीकात्मक रूप से काले कपड़े से सजाकर जीएसटी में वृद्धि का विरोध किया जाएगा। दुकानदार और कर्मचारी भी काले वस्त्र पहनकर काम करेंगे।