इंदौर : संझा लोकस्वामी के प्रबंध सम्पादक जीतू सोनी और उनके परिवार के खिलाफ बर्बरता की हद पार कर चुके शासन- प्रशासन को कांग्रेस के ही विधायक हीरालाल अलावा ने आईना दिखाया है। अलावा ने जीतू सोनी के समर्थन का ऐलान करते हुए पुलिस प्रशासन की कार्रवाई को गलत ठहराया है। मनावर में भारतीय पत्रकार संघ के कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने ये बात कही। मनावर से ही विधायक चुने गए हीरालाल अलावा ने कहा कि वे और उनका जय आदिवासी संगठन मजबूती से जीतू सोनी के साथ खड़ा है। श्री अलावा का कहना था कि जब एक सीमेंट फैक्ट्री प्रबन्धन ने ग्राम सभाओं की अनदेखी कर 32 गांवों की जमीन हड़पने का प्रयास किया था ,तब जीतू सोनी व उनके अखबार ने हमारा साथ दिया था। संझा लोकस्वामी अखबार के साथ कुछ गलत हो रहा है तो पूरा जयस संगठन उनके साथ है।
Facebook Comments