झालावाड़: अजमेर से इंदौर आ रही तेज रफ्तार कार की ट्रक से भिड़ंत हो गई। झालावाड़ के कालीतलाई गांव के समीप हुई इस भीषण दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। कार में एक महिला सहित 5 लोग सवार थे। दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई जबकि अन्य दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में जीवित बची महिला बुरीतरह घायल हुईं है। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। महिला ने अपना नाम मोनिका भाटिया बताया। उसके द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक वह और उसके साथी इंदौर की ही एक कंपनी में काम करते हैं। कम्पनी के काम से वे अजमेर गए थे। लौटते समय ये हादसा हो गया।
दुर्घटना में मारे गए कार सवार लोगों के नाम पंकज पिता बद्रीलाल प्रजापति, परवेज खान, सुमित पिता विजय शुक्ला और हितेश पिता मोहनलाल बताए गए हैं। सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन झालावाड़ के लिए रवाना हो गए। पोस्टमार्टम के बाद शवों को इंदौर लाया जाएगा।
झालावाड़ के समीप भीषण हादसे में इंदौर निवासी चार लोगों की मौत
Last Updated: April 27, 2019 " 03:13 pm"
Facebook Comments