ट्रक ड्राइवर की हत्या कर ट्रक सहित लोहे का सरिया लूटने वाले आरोपी गिरफ्तार, खरीददारों को भी बनाया गया बन्दी

  
Last Updated:  February 21, 2021 " 05:23 pm"

इंदौर : बाणगंगा थाना पुलिस ने 36 घंटे में अधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुए 06 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है।
इनमें ट्रक डकैती कर ड्रायवर की हत्या करने वाले 04 आरोपी और डकैती का लोहे का सरिया खरीदने वाले 02 आरोपी शामिल हैं। बदमाशों ने 20 टन लोहे का सरिया बेचने के लिए ट्रक ड्रायवर की हत्या कर दी और शव को कंबल में लपेटकर सूखे नाले में फेंक दिया था।
बदमाशो से 20 टन लोहे का सरिया और ट्रक सहित कुल 30 लाख रुपये का माल बरामद किया गया है।

18 फरवरी को मिली थी लाश।

पुलिस थाना बाणगंगा क्षेत्र में 18 फरवरी 2021 को लवकुश चौराहा के पास सुपर कारिडोर पर बनी पुलिया के नाले में कबल में बंधी हुई अज्ञात लाश मिली थी। प्राथमिक जांच में उक्त व्यक्ति को अज्ञात आरोपी द्वारा कपड़ों के गमछे से गला घोटकर मारने की बात सामने आई। शार्ट पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने पर अज्ञात आरोपियों विरुद्ध धारा 302/201 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मृतक की शिनाख्त गोलू चौहान पिता मनोहर चौहान उम्र 26 साल निवासी इण्डोरामा पीथमपुर जिला धार के रूप में की गई । मृतक पेशे से ट्रक ड्रायवर होकर मोयरा सरिया कम्पनी में लोहे के सरिए के परिवहन का काम करता था । गोलू चौहान 17.02.2021 को रात 08.30 बजे मोयरा सरिया कपनी से ट्रक में 20 टन लोहे का सरिया लेकर निकला था।उसके एक साथी भोनल उर्फ कुणाल मालवीय ने अपने अन्य चार साथियों कमलेश चौहान , प्रकाश गेहलोत , अन्तरसिंह गेहलोत , सुनील मण्डलोई के साथ मिलकर ट्रक ड्रायवर गोलू चौहान के साथ मारपीट कर उसकी गला घोटकर हत्या कर दी। मृतक गोलू चौहान के शव को ट्रक में रखे हुए कंबल में बांध कर सुपर कारिडोर रोड पर पुलिया के नाले में फेक दिया। आरोपी ट्रक एवं उसमें भरा 20 टन लोहे का सरिया कीमत 10 लाख रुपये का लूट ले गए। उक्त लोहे का सरिया उन्होंने मोहसिन खान के माध्यम से शाहरुख खान को आधी कीमत में 05 लाख रु. ) में बेच दिया ।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर गोलू चौहान के साथ डकैती कर हत्या करने वाले चार आरोपी भोनल मालवीय उर्फ कुणाल पिता बलदेव मालवीय उम्र 29 साल निवासी हरिजन मोहल्ला बगदुन जिला धार, कमलेश चौहान उर्फ विक्की पिता अजय चौहान उम्र 28 साल निवासी ग्राम चन्दावड तह, धरमपुरा जिला धार, प्रकाश गेहलोत पिता विक्रमसिंह गेहलोत उम्र 19 साल निवासी ग्राम छोटी बिल्दरी तहसील गधवानी जिला धार एवं अन्तरसिह गेहलोत पिता देवसिंह गेहलोत उम्र 20 साल निवासी ग्राम छोटी बिल्दरी तहसील गंधवानी जिला धार को गिरफ्तार किया। लोहे का सरिया खरीदने वाले आरोपी शाहरूख खान उर्फ अयान पिता मोहम्मद अली उम्र 25 साल निवासी 917 कृष्णबाग कॉलोनी इन्दौर और मोहसीन खान पिता वहीद खान उम्र 28 साल निवासी 3007. छोटी खजरानी इन्दौर को भी गिरफ्तार किया गया । आरोपियों से ट्रक डकैती में लूटा गया टाटा का ट्रक MPO9KD5777 कीमत 20 लाख रूपये और 20 टन लोहे का सरिया कीमत 10 लाख रुपये कुल कीमत 30 लाख रुपये का मशरुका जब्त किया गया । आरोपीगण से मृतक गोलू चौहान का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *