नई दिल्ली : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज खेली गई। फाइनल मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया जिसमें न्यूजीलैंड ने पाक को पांच विकेट से शिकस्त देकर ट्राई सीरीज ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
पाकिस्तान की शुरुआत रही खराब।
फाइनल में पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनका पहले बैटिंग का दांव उल्टा पड़ गया। पाकिस्तान की तरफ से कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल पाया। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर फखर जमां (10 रन) और सुपर स्टार बल्लेबाज बाबर आजम सिर्फ 29 रन बना सके। पाकिस्तान ने 53 रनों पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे।
50 ओवर भी नहीं खेल पाई पाकिस्तानी टीम।
मोहम्मद रिजवान और सलमान अली आगा ने तीन विकेट गिरने के बाद रन बनाने की जिम्मेदारी संभाली, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। रिजवान ने 46 रन और सलमान ने भी 46 रन बनाए। तैयब ताहिर ने 38 रन बनाए। शेष बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। पाकिस्तानी टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 242 रनों पर ही सिमट गई।
विलियम ओ रुर्के ने लिए चार विकेट।
न्यूजीलैंड के लिए विलियम ओ रुर्के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 43 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। माइकल ब्रेसबेल और मिचेल सेंटनर ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। इन प्लेयर्स ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया।
मिचेल, कॉन्वे, विलियमसन और लैथम ने न्यूजीलैंड को दिलाई जीत।
न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉन्वे, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल और टॉस लैथम सबसे बड़े हीरो साबित हुए। इन प्लेयर्स ने न्यूजीलैंड को मैच जिताने में अहम भूमिका अदा की। मिचेल ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। वहीं लैथम ने 56 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान के गेंदबाज बुरी तरह से फ्लॉप हुए। अबरार अहमद ने 10 ओवर में 67 रन लुटाए। वहीं सलमान अली आगा ने 10 ओवर में 45 रन दिए।
ट्राई सीरीज में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दी करारी शिकस्त
Last Updated: February 16, 2025 " 12:44 pm"
Facebook Comments