इंदौर : डकैती की योजना बनाते हुए 3 बदमाश पुलिस थाना लसूड़िया की गिरफ्त में आए हैं। बदमाशों की कॉलोनी के घरों पर डकैती डालने की योजना थी।
मुखबिर की सूचना पर गजेंद्र नगर बायपास के पास खाली मैदान में बाग टांडा क्षेत्र निवासी बदमाश ओमेक्स सिटी वन में स्थित किसी मकान में डाका डालने की योजना बना रहे इन बदमाशों को पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिल,l और चाकू व टामी जैसे खतरनाक हथियार बरामद हुए।
पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम 1. महेश पिता नाहर सिंह चौहान जाति भिलाला उम्र 25 साल निवासी भैरो सिंह का खेत, ग्राम ऊपरी थाना कनाडिया इंदौर स्थाई निवासी ग्राम नावेल थाना बाग जिला धार , 2. महेश पिता प्यार सिंह जमरे जाति भिलाला उम्र 24 साल निवासी शुभांगन कॉलोनी ओमेक्स सिटी लसूडिया इंदौर स्थाई निवासी ग्राम रेट व थाना गोगावा जिला खरगोन, 3. धन्नालाल पिता कनार सिंह चौहान उम्र 25 साल निवासी शुभांगन कॉलोनी ओमेक्स सिटी लसूडिया इंदौर स्थाई निवास ग्राम सांगी थाना भीकनगांव जिला खरगोन होना बताए। शेष दो आरोपी 1. केरम पिता गुल सिंह डावर जाति भिलाला उम्र 35 साल निवासी श्याम उपाध्याय का खेत ओमेक्स सिटी लसूडिया इंदौर स्थाई ग्राम रातीतलाई थाना गंधवानी जिला धार व 2. मुकेश पिता कंवर सिंह डावर जाति भिलाला उम्र 20 साल निवासी ग्राम नाहवेल थाना बाग जिला धार हाल निवासी श्याम उपाध्याय का खेत ओमेक्स सिटी लसूडिया इंदौर, मौका पाकर फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है । पुलिस को देखकर भागते समय गिरने से आरोपियों को पैरों में चोट भी आई।
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में लसूडिया क्षेत्र में बायपास के पास स्थित कॉलोनियों में नकबजनी करना कबूला है, इसके संबंध में जांच की जा रही है। आरोपियों से अन्य मामलों में भी पूछताछ की जा रही है ।