बलूच आर्मी द्वारा ट्रेन को अगवा किए जाने के बाद एक और संकट में फंसा पाकिस्तान।
इस्लामाबाद : आए दिन जम्मू – कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ कराने वाला पाकिस्तान अब खुद गहरे संकट का सामना कर रहा है। एक बाद एक नई मुसीबतें उसके सामने आकर खड़ी हो रही हैं। जाफर एक्सप्रेस ट्रेन हाईजैक की घटना से अभी वह पूरी तरह निपट भी नहीं पाया था कि उसके समक्ष एक और चुनौती आकर खड़ी हो गई है।ट्रेन हाईजैक के बाद अब तहरीके तालिबान TTP के लड़ाकों ने पाकिस्तान के जंडोला में फ्रंटियर कोर किले पर हमला कर दिया है। तहरीके तालिबान के इस हमले से फ्रंटियर कोर किले में हड़कंप मच गया। TTP के लड़ाकों की तरफ से भारी गोलीबारी किए जाने की भी खबर है। उधर पाकिस्तानी सेना दावा कर रही है कि उसने खैबर पख्तूनख्वा के दक्षिणी वजीरिस्तान जिले में फ्रंटियर कोर शिविर के निकट आत्मघाती बम हमले में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ( TTP) से संबद्ध होने के संदेह में 10 आतंकवादियों को मार गिराया है। फिलहाल क्षेत्र में भीषण जंग छिड़ी हुई है।