तीन जोड़ी ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त स्लीपर कोच

  
Last Updated:  February 3, 2024 " 07:52 pm"

इंदौर : पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए रतलाम मंडल से होकर चलने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों में अस्‍थाई रूप से अतिरिक्‍त कोच की सुविधा उपलब्‍ध करवाई जा रही है। ट्रेनों का विवरण निम्‍नानुसार है:-

गाड़ी संख्‍या 19019 बान्‍द्रा टर्मिनस हरिद्वार एक्‍सप्रेस में 01 से 29 फरवरी, 2024 तक तथा गाड़ी संख्‍या 19018 हरिद्वार – बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में 02 फरवरी, 2024 से 01 मार्च, 2024 तक स्‍लीपर श्रेणी के दो अतिरिक्‍त कोच लगेंगे।

गाड़ी संख्‍या 20916 इंदौर लिंगमपल्‍ली एक्‍सप्रेस में 03 से 24 फरवरी, 2024 तक तथा गाड़ी संख्‍या 20915 लिंगमपल्‍ली इंदौर एक्‍सप्रेस में 04 से 25 फरवरी, 2024 तक स्‍लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा।

गाड़ी संख्‍या 20917 इंदौर- पुरी एक्‍सप्रेस में 06 से 27 फरवरी 2024 तक तथा गाड़ी संख्‍या 20918 पुरी- इंदौर एक्‍सप्रेस में 08 से 29 फरवरी, 2024 तक स्‍लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *