थेलेसिमिया पीड़ित बच्चों के लिए सैकड़ों लोगों ने किया रक्तदान

  
Last Updated:  May 10, 2022 " 04:05 pm"

इंदौर : विश्व थेलेसिमिया दिवस के उपलक्ष्य में संस्था मानवता की पहचान ने अन्य संस्थाओं के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन स्थानीय गांधी हॉल में किया। लगभग 12 घंटे तक इस शिविर में सैकड़ों लोगों ने रक्तदान कर थेलेसिमिया पीड़ित बच्चों की जिंदगी बचाने के पुनीत कार्य में अपना योगदान दिया। रक्तदान करने वालों में बड़ी तादाद युवाओं की भी थी। रक्त एकत्रित करने के लिए एमवाय अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम पूरे समय तैनात रही। रक्तदान करने वालों के लिए गांधी हॉल में व्यापक इंतजाम किए गए थे। रक्तदान का प्रमाण पत्र देने के साथ रक्तदाताओं के लिए स्वल्पाहार का भी प्रबंध किया गया था। संस्था मानवता की पहचान के अनुराग सचदेव, मनीष पुरसवानी, नवनीत वैद्य, अभिषेक जगवानी,पंकज, जगजीत सिंह टुटेजा और अन्य सदस्य, रक्तदान शिविर की व्यवस्थाओं को अंजाम देने में जुटे रहे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *