इंदौर: रविवार को बिचौली क्षेत्र स्थित सिटी फारेस्ट पहाड़ी पर दो सौ पौधे रोपे जाने के साथ ही स्टेट प्रेस क्लब और हरित इंदौर अभियान के हरियाली महोत्सव का आगाज हुआ। अहम बात ये रही कि इधर पौधे रोपे गए उधर जोरदार बारिश के साथ मानसून ने भी दस्तक दे दी।
हरियाली महोत्सव के शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि सांसद शंकर लालवानी थे। उन्होंने कहा कि क्लीन इंदौर के बाद ग्रीन इंदौर के लिए भी हमें पूरी ताकत के साथ जुटना होगा।
निगम सभापति अजयसिंह नरुका ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने बताया कि सिटी फारेस्ट के विकास के लिए निगम के बजट में दो करोड़ का प्रावधान किया गया है। इसके तहत हजारों पौधे रोपे जाएंगे और उनकी देखभाल भी की जाएगी।
डॉ. शरद पण्डित सहित शहर के कई विशिष्टजन, समाजसेवी, उद्योगपति, प्रोफेशनल्स और मीडिया कर्मियों ने इस दौरान पौधे रोप कर हरियाली महोत्सव में अपनी सहभागिता दर्ज कराई।
स्टेट प्रेस क्लब की ओर से प्रवीण खारीवाल ने हरियाली महोत्सव की जानकारी दी। अतिथि स्वागत कमल कस्तूरी, हेमंत शर्मा, राकेश द्विवेदी, सोनाली यादव, शीतल राय आदि ने किया। आभार रूपेश व्यास ने माना।
दो सौ पौधे रोपने के साथ हरियाली महोत्सव का आगाज
Last Updated: June 30, 2019 " 02:33 pm"
Facebook Comments