इंदौर की 9 सीट पर लग रहे अलग अलग कयास।
इंदौर : (प्रदीप जोशी) पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले मप्र में इस चुनाव में करीब ढाई फीसदी मतदान अधिक हुआ है। इंदौर जिले की बात करें तो 09 विधानसभा सीटों पर करीब एक फीसदी अधिक वोट पड़े। खास बात यह है कि पिछले चुनाव की ही तरह देपालपुर, महू और सांवेर में रिकार्ड मतदान हुआ है। इस बार ऊंट किस करवट बैठेंगा इस पर बहस जारी है। इंदौर जिले में पिछले चुनाव में महज आधा फीसदी वोट का अंतर होने पर ही जिले की चार सीट इंदौर 1, देपालपुर, राऊ और सांवेर कांग्रेस की झोली में चली गई थी। यह अलग बात है कि सांवेर से तुलसी सिलावट ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा का दामन थाम लिया और उप चुनाव के बाद इस सीट पर भाजपा का कब्जा हो गया। बहरहाल, प्रदेश में ढाई फीसदी और जिले में एक फीसदी बढ़े हुए मतदान ने जिले की सभी 9 सीटों पर मौजूद प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ा रखी हैं।
2018 के चुनाव का मत प्रतिशत।
कुल मतदान 72.84
देपालपुर 82.62
इंदौर 1 69.26
इंदौर 2 64.85
इंदौर 3 70.44
इंदौर 4 67.75
इंदौर 5 65.67
महू 79.42
राऊ 74.63
सांवेर 80.97
2023 के चुनाव का मत प्रतिशत।
कुल मतदान 73.79
देपालपुर 82.49
इंदौर 1 72.28
इंदौर 2 67.43
इंदौर 3 71.22
इंदौर 4 72.34
इंदौर 5 67.90
महू 77.39
राऊ 75.94
सांवेर 80.17
2018 के विधानसभा चुनाव के वोटिंग प्रतिशत की 2023 के विधानसभा चुनाव हुए मतदान से तुलना करें तो इंदौर जिले में इंदौर 01, 02, 03, 04, 05 और राऊ विधानसभा में मतों का प्रतिशत बढ़ा है, जबकि देपालपुर, महू और सांवेर में पिछले चुनाव की तुलना में कुछ वोट कम गिरे हैं पर मतदान का प्रतिशत देपालपुर व सांवेर में 80 से अधिक ही रहा है।महू में भी करीब 76 फीसदी मतदान हुआ है, ऐसे में बाजी किसके हाथ लगेगी ये देखना दिलचस्प होगा।