नफरती हिंदू की बात कहकर पूरे हिंदू समाज को अपमानित कर रही कांग्रेस

  
Last Updated:  November 2, 2023 " 10:59 pm"

हिंदू धर्म को अपमानित करने और हिंदुओं को बांटने के कुत्सित प्रयासों को बीजेपी बर्दाश्त नहीं करेगी।

राऊ से कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी के नफरती हिंदू के बयान पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने जताया कड़ा ऐतराज।

इंदौर : हिंदुत्व एक भाव है।इतिहास गवाह है कि हिंदुओं ने कभी किसी देश पर आक्रमण नही किया। कभी नफ़रत फैलने का काम नहीं किया। दुनिया में यदि शांति, भाईचारा और सौहार्द्र स्थापित करने का काम किसी ने किया है तो वह हिंदू समाज है पर दुख इस बात का है कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व चाहे सोनिया गांधी हो, राहुल गांधी हो, कमलनाथ हो या दिग्विजय सिंह, वे केवल जाति – धर्म के आधार पर चुनावी लाभ लेने के लिए नफ़रत फैलाने और लोगों को बाटने का काम कर रहे है। जहाँ एक ओर कांग्रेस अपनी वर्किंग कमेटी में आतंकी संगठन हमास पर हुए हमले की निंदा करती है, वहीं इंदौर के राऊ विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी खुद के नफ़रती हिंदू नहीं होने की बात कर हिंदू समाज को बदनाम करते हैं। यह केवल चुनावी लाभ लेने के उद्देश्य से दिया गया घोर आपत्तिजनक और निंदनीय बयान है।हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। ये बात महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने गुरुवार को प्रेस वार्ता के जरिए कही।

हमेशा से सहिष्णु रहा है हिंदू समाज।

महापौर भार्गव ने कहा कि हिंदू समाज हमेशा से सहिष्णु रहा है। हर सुख- दुख में हर वर्ग के साथ खड़ा रहता है। केवल चुनावी लाभ लेने के लिए जीतू पटवारी ने हिंदुओं को अपमानित करने के लिए नफरती हिंदू की नई परिभाषा गढ़ी है।

भगवा आतंकवाद शब्द गढ़ने वाली भी कांग्रेस है।

महापौर ने कहा कि ये कांग्रेस ही है जिसने एक बार भगवा आतंकवाद शब्द गढ़ने का काम किया था, ये कांग्रेस ही है जिसने भगवान राम और रामसेतु को काल्पनिक बताया था। कांग्रेस के विधायक और खरगोन के कांग्रेस प्रत्याशी रवि जोशी अपनी सभा में कहते है दंगों का हिसाब लिया जाएगा। प्रदेश के कांग्रेस नेतृत्व और राष्ट्रीय नेतृत्व को यह साफ करना चाहिए कि दंगों में किससे हिसाब लेने की बात हो रही है।

हमास पर इजराइली हमले का विरोध करने वालों के साथ खड़ी रहती है कांग्रेस।

महापौर भार्गव ने कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री मोदी इज़राइल पर हमास के आतंकी हमले की निंदा करते हैं लेकिन दूसरी और जेएनयू और एएमयू में हमास पर इजराइल की जवाबी कार्रवाई के विरोध में रैली निकाली जाती है, जिसका कांग्रेस समर्थन करती है।

महापौर ने कहा कि चुनाव में लाभ के लिए हिंदू समाज के लोगों को बांटने का यह घृणित प्रयास भारतीय जनता पार्टी बिलकुल सहन नहीं करेगी।

बाटला हाउस पर सवाल उठाने वाले केरल हमले पर चुप क्यों हैं..?

कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व इस बात का जवाब दे कि बाटला हाउस पर आंसू बहाने वाले लोग केरल में हुए हमले पर चुप क्यों हैं।जीतू पटवारी यह बताए कि कुंठा व भ्रम की राजनीति अब वे नफ़रत की राजनीति में क्यों बदल रहे है। हिंदुत्व हमेशा भारत की आत्मा रहा है। इसको नफरत से जोड़कर अपना उल्लू सीधा करने का प्रयास कर रहे कांग्रेसियों के मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *