7 जुलाई को होगा शुभकारज गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल।
इंदौर : भाजपा कार्यालय पर नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के प्रथम इंदौर आगमन को लेकर अहम बैठक आयोजित की गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए इंदौर संभाग प्रभारी राघवेंद्र गौतम ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के प्रथम नगर आगमन पर कार्यकर्ताओं द्वारा गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा क्योंकि इंदौर के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया कोई भी कार्यक्रम पूरे प्रदेश में उदाहरण बनता है।
नगर प्रभारी एवं नागदा के विधायक तेजबहादुर चौहान ने कहा कि इंदौर के कार्यकर्ताओं द्वारा किए जाने वाले आयोजनों से पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार होता है। भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसा संगठन है जिसमें साधारण से कार्यकर्ता को भी पार्टी के सर्वोच्च पद पर नियुक्त किया जाता है यह कार्यक्रम उसी का उत्सव होगा।
नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल 07 जुलाई को इंदौर पधारेंगे। सर्वप्रथम वे खजराना गणेश मंदिर में दर्शन करेंगे उसके बाद राऊ विधानसभा स्थित बंदी छोड़ गुरुद्वारा में मत्था टेकेंगे। वहां से वे शुभकराज गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचेंगे।
नगर अध्यक्ष मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम में बूथ त्रिदेवों से लेकर शक्ति केंद्र की टोली, मंडल, नगर , प्रदेश के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे। सभी विधानसभाओं में कार्यक्रम के निमित्त 5 जुलाई को बैठकें आयोजित की गई हैं। कार्यक्रम के निमित्त वरिष्ठ भाजपा नेताओं को विधानसभा एवं मोर्चा प्रकोष्ठ का प्रभारी नियुक्त किया गया है जिसमें युवा मोर्चा के प्रभारी के रूप में चंदूराव शिंदे को प्रभारी बनाया गया है वहीं महिला मोर्चा को लेकर श्रीमती पद्मा भोजे एवं श्रीमती ज्योति तोमर को प्रभारी बनाया गया है जिनकी बैठक 5 जुलाई सुबह 11:00 बजे भाजपा कार्यालय पर होगी। पिछड़ा वर्ग मोर्चा को लेकर अशोक अधिकारी को प्रभारी नियुक्त किया गया है ,अनुसूचित जाति एवं जन जाति मोर्चे का प्रभारी गोविंद पवार को, किसान मोर्चा का प्रभारी नारायण पटेल को वहीं अल्पसंख्यक मोर्चे का प्रभारी सर्वजीत गौड़ को बनाया गया है। इन मोर्चा की बैठक सुबह 11: 30 बजे भाजपा कार्यालय पर आयोजित की गई है, पार्टी के सभी प्रकोष्ठ एवं विभाग के पदाधिकारियों का प्रभारी भरत पारख को बनाया गया है जिनकी बैठक दोपहर 12:00 बजे भाजपा कार्यालय पर होगी, सभी पूर्व पार्षद,पूर्व निगम मंडल,प्राधिकरण व पूर्व पदाधिकारीगणों का प्रभारी सुदर्शन गुप्ता को बनाया गया है जिनकी बैठक शाम 5:00 बजे भाजपा कार्यालय पर रखी गई है, वहीं विधानसभा क्रमांक 1 का प्रभारी अशोक चौहान को बनाया गया है विधानसभा क्रमांक 1 की बैठक शाम 4:30 बजे हंसदास मठ में रखी गई है। विधानसभा क्रमांक 2 का प्रभारी रोहित चौधरी को बनाया गया है जिनकी बैठक रात्रि 8:00 बजे कनकेश्वरी माता मंदिर पर रखी गई है वही विधानसभा 3 का प्रभारी दिनेश वर्मा को बनाया गया है जिनकी बैठक शाम 6:30 बजे भाजपा कार्यालय पर रखी गई है। विधानसभा क्रमांक 4 का प्रभारी महेश कुकरेजा एवं वीरेंद्र शेंडगे को बनाया गया है जिनकी बैठक रात्रि 7:30 बजे रखी गई है। विधानसभा क्रमांक 5 का प्रभारी रमेश भारद्वाज एवं होलासराय सोनी को बनाया गया है जिनकी बैठक शाम 5:30 बजे भाजपा कार्यालय पर रखी गई है। राऊ विधानसभा का प्रभारी रामस्वरूप गहलोत को बनाया गया है जिसकी बैठक शाम 7:00 बजे लकी होटल में आयोजित की गई है।
शुक्रवार को आयोजित बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्णमुरारी मोघे, प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, विधायक रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया, मधु वर्मा, गोलू शुक्ला,पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता,पूर्व महापौर श्रीमती उमाशशि शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी दीपक जैन टीनू,श्रीमती अंजू माखीजा, नगर महामंत्री सुधीर कोल्हे,श्रीमती सविता अखंड, संदीप दुबे, कमल बाघेला एवं प्रदीप नायर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।