नासिक में बस – ट्रक की भिड़ंत के बाद बस में लगी आग, 10 यात्री जिंदा जले

  
Last Updated:  October 8, 2022 " 06:52 pm"

नासिक : महाराष्ट्र के नासिक में शनिवार तड़के हुए दर्दनाक हादसे में 10 से अधिक यात्री जिंदा जल गए। बताया जाता है कि बस और ट्रक में भिड़ंत के बाद बस में आग लग गई। आग में 10 यात्रियों की बुरीतरह झुलसने से मौत हो गई वहीं 24 यात्री घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में दाखिल कराया गया है। पीएम मोदी और महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने दिल दहला देने वाले इस हादसे पर दुःख जताते हुए मुआवजे का ऐलान किया है।

सूत्रों ने बताया कि स्लीपर कोच बस औरंगाबाद से नासिक की ओर जा रही थी। जिस ट्रक से बस की भिड़ंत हुई वह धुले से मुंबई जा रहा था। नंदुर नाका इलाके में बस ट्रक से टकरा गई और उसमें आग लग गई। बस में सवार 30 से अधिक यात्री हादसे के दौरान सो रहे थे। आग इतनी तेजी से फैली की उन्हें संभलने का मौका तक नहीं मिल पाया। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।

पीएम और सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नासिक सिटी में हुई बस-ट्रक दुर्घटना पर दुःख जताया है। पीएम मोदी ने हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाने का एलान किया है। सीएम शिंदे ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये सहायता राशि देने का एलान किया है। उन्होंने घायलों को सरकारी खर्च पर बेहतर इलाज मुहैया कराने की बात भी कही है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *