06 जुलाई को नगर की सरकार के लिए होगा मतदान,किए गए समुचित इंतजाम

  
Last Updated:  July 5, 2022 " 11:32 pm"

नगर निगम इंदौर के चुनाव में 18 लाख 35 हजार अधिक मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का उपयोग।

मतदान के लिए बनाए गए 2250 मतदान केंद्र।

इंदौर : नगर निगम सहित जिले की सभी आठों नगर परिषदों में बुधवार 06 जुलाई को मतदान होगा। इंदौर नगर निगम के महापौर पद के लिए 19 और पार्षद पदों के लिए 341 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के माध्यम से होगा। इंदौर नगर निगम क्षेत्र में 18 लाख 35 हजार 316 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। मतदान के लिये दो हजार 250 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। मतदान दल अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंच गए हैं।
मतदान दलों को वाटर प्रूफ डोम के तले टेबल-कुर्सियों पर बैठाकर मतदान सामग्री वितरित की गई। बताया गया कि इंदौर जिले में नगरीय निर्वाचन के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए है। सुरक्षा के भी माकुल इंतजाम रखे गए हैं। मतदाताओं से निर्भीक, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रूप से मतदान करने की अपील की गई है।
नेहरू स्टेडियम में मंगलवार सुबह 7 बजे से अधिकारियों-कर्मचारियों को 2250 टेबलों से मतदान सामग्री का वितरण किया गया। 10 हजार से अधिक कर्मचारी चुनाव ड्यूटी में लगाए गए हैं। नगर निगम क्षेत्र में 2250 मतदान दल बनाए गए, जो अपनी-अपनी सामग्रियों को लेकर बसों में बैठकर मतदान केन्द्रों की ओर रवाना हुए। इन दलों को ले जाने-लाने के लिए 412 बसों की व्यवस्थाएं की गई। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों जिसमें बैलेट यूनिट तथा कंट्रोल यूनिट शामिल है, के साथ-साथ अमिट स्याही सहित अन्य सामग्री वितरित की गई। स्टेडियम के अंदर इन सामग्रियों को टेबलों तक पहुंचाने के लिए ठेलों के साथ-साथ पहली बार इलेक्ट्रिक वाहनों का भी उपयोग किया गया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *