गाय के अवैध बाड़े तोड़ने पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने की थी मारपीट व गाडियों में तोड़फोड़।
मारपीट में कुछ निगमकर्मी हुए थे घायल।
इंदौर : बुधवार सुबह निगम कर्मियों के साथ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई मारपीट के मामले में भारी जद्दोजहद के बाद रात को अन्नपूर्णा थाने में तीन कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई गई है।
बता दें कि जोन क्रमांक 21 के सत्यदेव नगर व दत्त नगर क्षेत्र में गायों के अवैध बाड़े तोड़ने की कार्रवाई निगम की रिमूवल गैंग ने की थी। कार्रवाई के बाद निगम अधिकारी व कर्मचारी देपालपुर रोड रेशम केन्द्र स्थित निगम की गौशाला में बाड़े से जब्त की गई गायें छोडने के लिये जा रहे थे। उसी दौरान फूटी कोठी पुल के उपर रास्ते में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने निगम की गाड़ियों को रोक दिया। यहां निगम कर्मियों के साथ हुए विवाद के बाद कार्यकर्ताओं ने लाठी डंडों से निगमकर्मियों की पिटाई कर दी। यही नहीं निगम की गाडियों में तोड़फोड़ करते हुए उन्होंने बाड़े से जब्त की गई गायों को भी छुड़ा लिया। मारपीट में घायल कुछ निगम कर्मियों को अस्पताल में भी भर्ती कराना पड़ा। मारपीट के बाद निगमकर्मी थानें पहुंचे तो बजरंग दल कार्यकर्ता भी थानें पहुंच गए । भारी दबाव के चलते उस समय रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। बाद में महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगमायुक्त शिवम वर्मा के दखल देने व बड़ी संख्या में निगमकर्मी रात को थाने पहुंचने के बाद मारपीट व शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में तीन आरोपियों विजय कालखोर, संजय महाजन व तेजसिंह राठौर व अन्य के खिलाफ थाना अन्नपूर्णा में अपराध धारा 115 (2), 296, 351(2), 132,110,191(2),191 (3), 190 बीएनएस तथा सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1984 की धारा-3 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई।