प्रभु वेंकटेश बालाजी का आम के रस से किया गया अभिषेक

  
Last Updated:  June 9, 2025 " 04:53 pm"

इंदौर : जब कभी भी भक्त हाथ में जल लेकर संकल्प लेता है तो वह संकल्प धातु के द्वारा ही होना चाहिए। कागज के नोट से संकल्प पूरा नहीं होता। संकल्प का भाव यह होता है की भक्त सर्वस्व अर्पण करने की इच्छा भगवान के चरणों में रखता है। स्वामी श्री केशवाचार्य महाराज के इन्हीं विचारों को प्रेरणा बनाते हुए श्री पद्मावती वेंकटेश देवस्थान पर आम रस की धार से प्रभु वेंकटेश बालाजी का अभिषेक किया गया ।

मंदिर समिति के हरिकिशन साबू, मनोहर सोनी एवं नितिन तापड़िया ने बताया कि इसके पूर्व 51 रजत कलश का पूजन किया गया। कलश के ऊपर नारियल रखा हुआ था और अंदर सप्त नदियों के जल उसमें भरा गया था। वेदमंत्रों से अभिमंत्रित कर उक्त कलश के जल से भगवान श्री बालाजी का अभिषेक किया गया। इसी के साथ उत्सव विग्रह का भी अभिषेक किया गया। दूध, दही, शक्कर, शहद इत्यादि द्रव्यों का प्रयोग भी अभिषेक के लिए किया गया। इसके बाद 100 किलो से अधिक आम के रस की धार से प्रभु वेंकटेश बालाजी का अभिषेक में किया गया। अभिषेक के दौरान श्री सूक्त ,पुरुष सूक्त, अलविंदर स्तोत्र वेंकटेश स्तोत्र का पाठ किया गया। इस अवसर पर भजन सम्राट हरिकिशन साबू ने सुमधुर भजनों की रस गंगा प्रवाहित की। अभिषेक के बाद भगवान का श्रृंगार करके आरती की गई एवं भक्तों को आमरस के प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर बंशीधर सोमानी, भगवानदास हेडा, कैलाश जोशी, अशोक अग्रवाल, अनुराग, राम हुरकत ,पदमा सोनी, सरला हेड़ा, शारदा साबू, बलराम समदानी ,बलराम मंत्री, अक्षय काबरा, लव शारदा, नारायण मालानी,आदि उपस्थित थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *