28 और पाए गए कोरोना संक्रमित, 1727 पर पहुंचा आंकड़ा..

  
Last Updated:  May 8, 2020 " 04:46 am"

इंदौर : कोरोना की रफ्तार पर इंदौर में कुछ हद तक जरूर ब्रेक लगा है पर लड़ाई अभी लम्बी है। उसे जीतने के लिए सतर्क रहना बेहद जरूरी है।छोटी सी लापरवाही भी सारे किए- कराए पर पानी फेर सकती है।

गुरुवार को 28 सैम्पल निकले पॉजिटिव।

7 मई के जो आंकड़े सीएमएचओ कार्यालय ने जारी किए हैं उसके मुताबिक कुल 372 सैम्पल्स की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। उनमें से 344 निगेटिव पाए गए। 28 सैम्पल पॉजिटिव निकले। इन्हें मिलाकर इंदौर में कुल 1727 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि ऐसे सैम्पल भी बड़ी तादाद में हैं जिनकी रिपोर्ट आना शेष है।

3 और मरीजों की मौत, 86 तक पहुंचा आंकड़ा।

गुरुवार को कोरोना संक्रमित 3 और मरीजों की मौत हुई। बताया जाता है कि ये तीनों मरीज गोकुलदास अस्पताल में भर्ती थे। जिन्हें मिलाकर कोरोना संक्रमित मरीजों की मौतों का आंकड़ा 86 तक पहुंच गया है।

663 मरीजों ने दी कोरोना को मात।

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अभी भी बढ़ रही है पर ऐसे मरीजों की तादाद भी कम नहीं है जो कोरोना पर विजय पाकर घर लौटे हैं। गुरुवार को भी विभिन्न अस्पतालों से ठीक होकर कई मरीज घर लौटे। आज दिनाक तक कुल 663 मरीज कोरोना से मुक्त होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। 978 मरीजों का कोविड-19 अस्पतालों में अभी भी इलाज चल रहा है।

क्वारन टाइन से 74 डिस्चार्ज।

मैरिज गार्डन व अन्य स्थानों पर बनाए गए क्वारनटाइन सेंटरों से 7 मई को 74 लोग कोरोना के लक्षण नहीं पाए जाने पर डिस्चार्ज किये गए। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 1854 लोग क्वारन टाइन सेंटरों से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *