प्री स्लॉट बुकिंग के जरिए 2 अगस्त को लगाए जाएंगे 43 हजार डोज

  
Last Updated:  August 2, 2021 " 09:48 am"

इंदौर : जिले में सोमवार 2 अगस्त 2021 को कोविशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज और कोवैक्सीन के दूसरे डोज लगाए जाएंगे। पूरे जिल में कुल 43000 डोज प्रीस्लॉट बुकिंग के आधार पर पात्र व्यक्तियों को लगाए जाएंगे। नगरीय क्षेत्र में लगभग 88 सेशन साइट और पूरे जिले में 120 सेशन साइट पर वैक्सीनेशन होगा।

निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्री स्लॉट बुकिंग के लिए ऑनलाइन स्लॉट जारी कर दिए गए हैं। नागरिक ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग अभी से कर सकते हैं ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के दौरान आवंटित स्थान एवं समय पर सेंटर पर पहुंच कर वैक्सीन लगवाएं। ऑनलाइन प्री स्लॉट बुकिंग नही होने पर सेन्टर पर आने वाले नागरिकों को टोकन के माध्यम से सेंटर पर ही ऑन साइट रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीन लगाने की सुविधा उपल्ब्ध रहेगी।

गर्भवती महिलाओं का भी हो रहा है वेक्सीनेशन।

निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि, गर्भवती महिलाओं का वेक्सीनेशन किया जा रहा है। टीकाकरण पूर्ण रुप से सुरक्षित है। इसके लिए प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को गर्भवती महिलाओं का आॅन स्पाॅट रजिस्ट्रेशन किया जाकर 05 विशेष केन्द्र जिसके अंतर्गत एम.वाय. हास्पिटल, पीसी सेठी हास्पिटल, बाणगंगा हास्पिटल, नंदानगर प्रसूति केन्द्र एवं मांगीलाल चुरिया हास्पिटल बनाए गए हैं। गर्भवती महिलाएं यहाँ पर प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को वेक्सीनेशन करा सकती हैं। आयुक्त सुश्री पाल ने गर्भवती महिलाओं से अपील की है कि अपनी एवं परिवार की सुरक्षा के लिए कोविड का टीका अवश्य लगवाएं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *