नई दिल्ली: कांग्रेसी नेता और पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए हैं। दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, थावरचंद गहलोत और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने गुड्डू को बीजेपी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर प्रेमचंद गुड्डू ने कहा कि वे कांग्रेस में घुटन महसूस कर रहे थे। राजा- महाराजा के झगड़े में मेरे जैसे कार्यकर्ताओं की कोई अहमियत नहीं रह गई थी इसीलिये उन्होंने कांग्रेस छोड़ बीजेपी के साथ आने का फैसला किया। पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज की नीतियों में आस्था जताते हुए गुड्डू ने कहा कि पार्टी जो भी ज़िम्मेदारी देगी वे उसका निर्वहन करेंगे। इधर गुड्डू के बेटे अजित बोरासी ने भी इंदौर में बीजेपी कार्यालय पहुचकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली।शहर अध्यक्ष गोपी नेमा ने उन्हें बीजेपी में शामिल कर लिया।
Facebook Comments