प्लास्टिक वेस्ट का प्रबंधन नगर निगम की प्राथमिकता : निगमायुक्त

  
Last Updated:  May 19, 2024 " 04:35 pm"

नई तकनीक देखने दिल्ली जाएंगे अधिकारी।

इंदौर : देश में स्वच्छता के लिए लगातार 7 बार प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले इंदौर शहर में प्लास्टिक वेस्ट का प्रबंधन नगर पालिक निगम की प्राथमिकता है। इसे बेहतर बनाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। इसके लिए देश के पहले प्लास्टिक रीसाइक्लिंग और सस्टेनेबिलिटी आधारित आयोजन में भाग लेने नगर निगम के अधिकारी भी दिल्ली जाएगें। यह बात इंदौर नगर पालिक निगम के आयुक्त शिवम वर्मा ने जीसीपीआरएस के इंदौर रोड शो में कही। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक रिसाइक्लिंग के नए तरीके और तकनीक से हम इंदौर के वेस्ट मैनेजमेंट को पहले से बेहतर कर सकेगें। इसके लिए आम जनता, व्यापारियों, उद्योगपतियों और प्रशासन सहित सभी को एक दिशा में काम करते रहना होगा।

देश में पहली बार प्लास्टिक iरीसाइक्लिंग और सस्टेनेबिलिटी पर आधारित अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन Global Conclave on Plastics Recycling and Sustainability (GCPRS) का आयोजन 4 से 7 जुलाई 2024 तक नई दिल्ली में किया जा रहा है। इस आयोजन को प्रमोट करने के लिए इंदौर में रोड शो किया गया। इंडियन प्लास्ट पैक फोरम के अध्यक्ष और मप्र शासन के शहरी विकास मंत्रालय की राज्य स्तरीय सलाहकार समिति (पीडब्लूएम) के सदस्य सचिन बंसल ने बताया कि आल इंडिया प्लास्टिक मैन्यूफैक्चरिंग एसोसिएशन मुंबई द्वारा नई दिल्ली के प्रगति मैदान में किए जाने वाले इस आयोजन में प्लास्टिक रिसाइक्लिंग पर दुनिया की बेहतर तकनीकों का प्रदर्शन होगा। इसमें इंदौर के उद्योगपतियों को आमंत्रित करने के लिए रोड शो होटल सयाजी में किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि इंदौर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने सीजीपीआरएस के आयोजन में इंदौर से अधिकारियों को भेजने और स्वयं भी शामिल होने की बात कही।

मुंबई से आए जीसीपीआएस के सिद्धार्थ शाह ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी। उन्होने बताया कि प्लास्टिक उद्योगों की संस्था AIPMA भारतीय प्लास्टिक उद्योग में सिद्ध रीसाइक्लिंग और स्थिरता प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए भारत में एक अंतरराष्ट्रीय जीसीपीआरएस प्रदर्शनी का आयोजन कर रही है। वर्तमान में भारत के 3.4 मिलियन टन (एमटी) प्लास्टिक कचरे में से केवल 30% का ही रिसाइक्लिंग किया जाता है। इसे बढाने, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट, नए उपकरणों, मशीनों और तकनीक का प्रदर्शन आयोजन में किया जाएगा। इसका लाभ पॉलीमर इंडस्ट्रीज को बडे रूप में मिलेगा। आयोजन में मप्र प्लास्टिक रिप्रोसेस ग्रेन्युअल्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरुवीर सिंह, सचिव रूचिल जैन, आईपीपीएफ के सचिव अंकित भरूका, वरिष्ठ उद्योगपति हितेश मेहता, आरके माहेश्वरी, ब्रजेश गांधी, संदीप ठाकुर, विशाल सोनी सहित बडी संख्या में उद्योगपति मौजूद थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *