मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने किया निर्माणाधीन कला संकुल का अवलोकन।
इंदौर : कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में मई माह में इंदौर को बड़ी सौगात मिलेगी।एमजी रोड पर बोलिया छत्री के सामने कला एवं संस्कृति के क्षेत्र का गौरव कला संकुल मई माह में पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा।
मुख्यमंत्री यादव ने किया कला संकुल का अवलोकन।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इंदौर में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत निर्माणाधीन इस कला संकुल का अवलोकन किया । अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त यह संकुल एमजी रोड पर मराठी स्कूल की जमीन पर इंदौर स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा बनाया जा रहा है। कला संकुल के निर्माण का काम अंतिम चरण में है। इस संकुल की लागत 55 करोड़ रुपये से अधिक है।
अवलोकन के दौरान पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, कलेक्टर आशीष सिंह,नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा,स्मार्ट सिटी के सीईओ दिव्यांक सिंह सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे। श्रीमती महाजन ने मुख्यमंत्री को कला संकुल के बारे में जानकारी दी। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने इंदौर में तैयार हो रहे कला क्षेत्र के इस बड़े गौरव की सराहना की। कलेक्टर आशीष सिंह और स्मार्ट सिटी सीईओ दिव्यांक सिंह ने कला संकुल की प्रगति से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
इन्दौर नगर निगम द्वारा इन्दौर शहर में कला क्षेत्र के गौरवशाली इतिहास को ध्यान में रखते हुए कला एवं संस्कृति क्षेत्र से जुड़े अनेक कलाकारों के को उचित स्थान देने हेतु यह संकुल तैयार किया जा रहा है। इससे शहर के कला एवं संस्कृति क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा।
बताया गया कि यह संकुल एक लाख 70 हजार वर्गफीट से ज्यादा वर्गफुट जमीन पर तैयार हो रहा है। तलघर के अलावा इसमें तल मंजिल,प्रथम मंजिल, द्वितीय मंजिल तथा तृतीय मंजिल है। इसमें 11850 स्क्वायर फीट का ओपन एयर एम्फीथियेटर बनाया गया है। इसकी क्षमता 500 की है। इसी तरह 6620 वर्ग फीट में एक मल्टीपरपज हॉल बनाया गया है, इसकी क्षमता 400 है। इसी तरह 550 दर्शकों की क्षमता का 7230 वर्ग फीट में ऑडिटोरियम भी निर्मित किया गया है। इसके अलावा 1313 वर्ग फीट में आर्ट गैलरी, 9092 वर्गफीट में डाँस एण्ड ड्रामा हॉल, 1314 वर्ग फीट में लायब्रेरी बनायी गयी है। भवन में रेस्टोरेंट और फूड कोर्ट की व्यवस्था भी रहेगी। मराठी कला संकुल में होने वाले सांस्कृतिक व अन्य आयोजनों में आने वाले कलाकारों के ठहरने की भी उत्तम व्यवस्था होगी। यहाँ 08 शयनकक्षों का निर्माण किया गया है, वहीं 20-20 व्यक्तियों के ठहरने के लिये 04 डोरमेट्री भी तैयार की गयी है। कला संकुल की साज-सजावट और उसे अंतिम रूप देने का कार्य चल रहा है। तलघर में पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है। पार्किंग का एक प्रवेश द्वार एम.जी.रोड़ मुख्य मार्ग पर और एक द्वार शिवाजी मार्केट मार्ग पर होगा। भवन में भव्य प्रवेश पोडियम एवं स्वागत क्षेत्र का निर्माण किया गया है। संकुल का सुचारू रूप से संचालन एवं संधारण करने हेतु कला संबंधी दुकानों का निर्माण किया गया है, जिसमें 300-400 वर्ग फीट की 09 दुकानें एवं 1600 वर्ग फीट के डबल हाईट 04 शोरूम का निर्माण किया गया है। संकुल में लिफ्ट की व्यवस्था भी है। साथ ही गर्मी और उमस से बचाव के लिये एसी लगाये जाने की व्यवस्था है। सर्व सुविधायुक्त 20 शौचालयों का निर्माण किया गया है। कलाकारों के लिये ग्रीन रूम, फोटो गैलेरी, संगीत एवं कला संबंधी पुस्तकालय, नृत्य एवं नाट्य के अभ्यास हेतु 04 अभ्यास कक्ष एवं बहुउद्देशीय हॉल का प्रावधान है।