बीजेपी नेता- कार्यकर्ताओं ने देखा वीर सावरकर के जीवन पर आधारित नाटक

  
Last Updated:  April 24, 2022 " 02:36 pm"

इंदौर : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वातंत्र्यवीर सावरकर के जीवन पर आधारित महानाट्य “अनादि मैं अनंत मैं” का मंचन संस्था अविरत द्वारा रवींद्र नाट्यगृह में किया गया। नाटक के लेखक माधव खाडिलकर है, जिसका हिंदी अनुवाद और निर्देशन राजन देशमुख द्वारा किया गया है।

मंचन के पूर्व मुख्य अतिथि बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ,जयंत भिसे और कुलपति रेणु जैन द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। गौरव रणदिवे के साथ भाजपा के सभी नगर पदाधिकारी,नगर कार्यसमिति सदस्य एवं मंडल अध्यक्ष नाट्य प्रस्तुति देखने के लिए भाजपा कार्यालय पर एकत्रित होकर एक साथ रवींद्र नाट्यगृह पहुंचे थे।
वीर सावरकर के जीवन से जुड़े इस प्रभावी नाटक में कई ऐसे अनछुए पहलुओं को भी सामने लाया गया, जिससे दर्शक- श्रोता अनभिज्ञ थे। नाटक के संवाद रोंगटे खड़े करने वाले थे।

नाटक देखने वालों में मुख्य रूप से गोपीकृष्ण नेमा, संदीप दुबे, उमाशशि शर्मा, शैलजा मिश्रा, पद्मा भोजे ,अश्विनी शुक्ल, नारायण पटेल, निकी करोसिया ,अतुल बनवड़ीकर एवं राजू सिंह चौहान शामिल थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *